ETV Bharat / sports

CWG 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में - पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में

राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष टेबल टेनिस मुकाबले में भारत ने अंतिम चार में स्थान बना लिया है. इससे पहले भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में बारबडोस, सिंगापुर और उत्तरी आयरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

commonwealth games 2022  Indian mens table tennis team in semifinals  table tennis team  india  राष्ट्रमंडल खेल 2022  पुरुष टेबल टेनिस टीम  पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में  अचंता शरत कमल
commonwealth games 2022
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 9:47 PM IST

बर्मिंघम: मौजूदा चैंपियन भारत ने रविवार को क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अचंता शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में बारबडोस, सिंगापुर और उत्तरी आयरलैंड को 3-0 के समान अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

क्वार्टर फाइनल में सबसे पहले उतरी हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने पुरुष युगल में बांग्लादेश के रामहिमिलियान बाउम और मोहुतासिन अहमद रिदॉय को सीधे गेम में 11-8 11-6 11-2 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

अनुभवी शरत कमल ने इसके बाद एकल मुकाबले में मोहम्मद रिफात सिबार को 11-4 11-7 11-2 से हराकर भारत की बढ़त को दोगुना किया. एक अन्य एकल मैच में साथियान ने 11-2 11-3 11-5 से जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात, मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया

बर्मिंघम: मौजूदा चैंपियन भारत ने रविवार को क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अचंता शरत कमल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में बारबडोस, सिंगापुर और उत्तरी आयरलैंड को 3-0 के समान अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

क्वार्टर फाइनल में सबसे पहले उतरी हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने पुरुष युगल में बांग्लादेश के रामहिमिलियान बाउम और मोहुतासिन अहमद रिदॉय को सीधे गेम में 11-8 11-6 11-2 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

अनुभवी शरत कमल ने इसके बाद एकल मुकाबले में मोहम्मद रिफात सिबार को 11-4 11-7 11-2 से हराकर भारत की बढ़त को दोगुना किया. एक अन्य एकल मैच में साथियान ने 11-2 11-3 11-5 से जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात, मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.