बर्मिंघम: भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास ने बुधवार को महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों में एक पदक पक्का कर दिया. दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 साल) को क्वॉर्टर फाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया.
चार भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन, आशीष कुमार और मोहम्मद हुसामुद्दीन दिन में अपने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे. वहीं, बॉक्सिंग में 57 किलो भारवर्ग में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में नामीबिया के ट्राईअगेन मॉर्निंग डेवेलो को स्प्लिट डिसीजन में 4-1 से हरा दिया. हुसामुद्दीन ने राउंड ऑफ 16 में बांग्लादेश के मोहम्मर सलीम हुसैन को 5-0 से शिकस्त दी थी. क्वॉर्टर फाइनल में जीत के साथ हुसामुद्दीन ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक
स्क्वैश में जोशना और संधू की जोड़ी जीती
स्क्वैश में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने श्रीलंका की कुरुप और रविंदू की जोड़ी को हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. बता दें, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही है. वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने भारत को चौथा ब्रॉन्ज और कुल 14वां मेडल दिला दिया है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, स्क्वैश में जोशना-संधू की जोड़ी जीती
वहीं, बॉक्सिंग में नीतू सिंह और जूडो में तुलिका मान ने पदक पक्का कर दिया है. नीतू सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, जबकि तुलिका अपना फाइनल मैच आज ही खेलने वालीं हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल में टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी.