ETV Bharat / sports

Chennai Open 2022: करमन ने पेक्वेट को हराकर किया उलटफेर

विश्व रैंकिंग की 365वें स्थान की खिलाड़ी करमन ने 111वें स्थान पर काबिज पेक्वेट को 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.

Chennai Open 2022  Chennai Open 2022 WTA 250 tennis tournament  Karman beat Paquet  Karman Kaur Thandi  Karman advanced to the second round  चेन्नई ओपन 2022  चेन्नई ओपन 2022 डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट  करमन ने पाक्वेट को हराया  करमन कौर थांडी  करमन दूसरे दौर में पहुंची
Karman Kaur Thandi
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 12:54 PM IST

चेन्नई: भारत की करमन कौर थंडी (Karman Kaur Thandi) ने सोमवार को फ्रांस की क्लो पेक्वेट (Chloe Paquet) को हराकर चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट(Chennai Open WTA 250 tennis tournament) के दूसरे दौर में प्रवेश किया. एसडीएटी स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर वाइल्डकार्ड में प्रवेश करने वाले कर्मन ने आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को दो घंटे 35 मिनट में 4-6, 6-4, 6-3 से हराया.

वहीं, चोट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रही विश्व रैंकिंग की पांचवें नंबर की पूर्व खिलाड़ी यूजिनी बूचार्ड ने स्विट्जरलैंड की जोआन जुगर पर जीत के साथ चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: जेस्विन एल्ड्रिन ने ‘गोल्डन फ्राई सीरीज मीट’ में जीता गोल्ड

कनाडा की खिलाड़ी ने पहले दौर के इस मुकाबले को 7-5, 6-2 से अपने नाम किया. विम्बलडन उपविजेता (2014) रही बुचार्ड ने डब्ल्यूटीए स्पर्धा में मार्च 2021 के बाद पहली जीत दर्ज की है. अन्य मैचों में पोलैंड की कटारजिना कावा ने ऑस्ट्रेलिया की एस्ट्रा शर्मा को 6-4, 6-3 से और सातवीं वरीयता प्राप्त रेबेका मैरिनो (कनाडा) ने अन्ना ब्लिंकोवा (रूस) को 7-5, 6-2 से हराया. जापान के नाओ हिबिनो ने क्वालीफायर खिलाड़ियों के मुकाबले में जाना फेट (क्रोएशिया) को 6-0, 6-4 से पराजित कर अंतिम 16 के दौर में प्रवेश किया.

चेन्नई: भारत की करमन कौर थंडी (Karman Kaur Thandi) ने सोमवार को फ्रांस की क्लो पेक्वेट (Chloe Paquet) को हराकर चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट(Chennai Open WTA 250 tennis tournament) के दूसरे दौर में प्रवेश किया. एसडीएटी स्टेडियम के हार्ड कोर्ट पर वाइल्डकार्ड में प्रवेश करने वाले कर्मन ने आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को दो घंटे 35 मिनट में 4-6, 6-4, 6-3 से हराया.

वहीं, चोट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रही विश्व रैंकिंग की पांचवें नंबर की पूर्व खिलाड़ी यूजिनी बूचार्ड ने स्विट्जरलैंड की जोआन जुगर पर जीत के साथ चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: जेस्विन एल्ड्रिन ने ‘गोल्डन फ्राई सीरीज मीट’ में जीता गोल्ड

कनाडा की खिलाड़ी ने पहले दौर के इस मुकाबले को 7-5, 6-2 से अपने नाम किया. विम्बलडन उपविजेता (2014) रही बुचार्ड ने डब्ल्यूटीए स्पर्धा में मार्च 2021 के बाद पहली जीत दर्ज की है. अन्य मैचों में पोलैंड की कटारजिना कावा ने ऑस्ट्रेलिया की एस्ट्रा शर्मा को 6-4, 6-3 से और सातवीं वरीयता प्राप्त रेबेका मैरिनो (कनाडा) ने अन्ना ब्लिंकोवा (रूस) को 7-5, 6-2 से हराया. जापान के नाओ हिबिनो ने क्वालीफायर खिलाड़ियों के मुकाबले में जाना फेट (क्रोएशिया) को 6-0, 6-4 से पराजित कर अंतिम 16 के दौर में प्रवेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.