ETV Bharat / sports

UP T-20 league 2023: कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद पारी खेलकर नोएडा को दिलाई तीसरी जीत - ग्रीनपार्क की न्यूज

यूपी टी 20 लीग में कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद पारी खेलकर नोएडा को तीसरी जीत दिला दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 6:29 AM IST

कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में शनिवार को नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नीतिश राणा ने अपनी 26 गेंदों पर 65 रनों की पारी से लगातार तीसरी जीत दिला दी. नीतिश राणा ने स्टेडियम के चारों ओर छक्कों की बारिश करते हुए अपनी पारी में कुल छह छक्के लगाए. नीतिश राणा जब क्रीज पर उतरे थे, तब नोएडा सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था.

हालांकि टीम के सामने 185 रनों का लक्ष्य था, जोकि लखनऊ फाल्कंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे. नीतिश राणा मैच खत्म होने तक नाबाद रहे और जब नोेएडा की टीम को 17 गेंदों पर चार रन जीत के चाहिए थे तब नीतिश ने छक्का मारकर मैच जिता दिया.

नीतिश के अलावा नोएडा की टीम से अल्मास शौकत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे छोर से उनका साथ समर्थ ने दिया. समर्थ 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले लखनऊ फाल्कंस की टीम ने पहला विकेट आंजनेय सूर्यवंशी के रूप में खोया. वह महज 6 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की आकर्षक पारी खेली. उन्होंने टीम का स्कोर 20 ओवरों में दो विकेट पर 184 रनों तक पहुंचा दिया.

वहीं, टीम के ओपनर बल्लेबाज हर्ष त्यागी ने 45 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. टीम के बल्लेबाज कृतज्ञ 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. 20 ओवर में 184 रन बनाने के बावजूद लचर गेंदबाजी व खराब फील्डिंग के चलते लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ंः UP T-20 league 2023: समीर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर कानपुर को दिलाई जीत, मेरठ 7 विकेट से हारा

ये भी पढ़ेंः T-20 लीग में लगातार तीन छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने मेरठ को दिलाई जीत

कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग के पहले मुकाबले में शनिवार को नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नीतिश राणा ने अपनी 26 गेंदों पर 65 रनों की पारी से लगातार तीसरी जीत दिला दी. नीतिश राणा ने स्टेडियम के चारों ओर छक्कों की बारिश करते हुए अपनी पारी में कुल छह छक्के लगाए. नीतिश राणा जब क्रीज पर उतरे थे, तब नोएडा सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था.

हालांकि टीम के सामने 185 रनों का लक्ष्य था, जोकि लखनऊ फाल्कंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे. नीतिश राणा मैच खत्म होने तक नाबाद रहे और जब नोेएडा की टीम को 17 गेंदों पर चार रन जीत के चाहिए थे तब नीतिश ने छक्का मारकर मैच जिता दिया.

नीतिश के अलावा नोएडा की टीम से अल्मास शौकत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे छोर से उनका साथ समर्थ ने दिया. समर्थ 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले लखनऊ फाल्कंस की टीम ने पहला विकेट आंजनेय सूर्यवंशी के रूप में खोया. वह महज 6 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की आकर्षक पारी खेली. उन्होंने टीम का स्कोर 20 ओवरों में दो विकेट पर 184 रनों तक पहुंचा दिया.

वहीं, टीम के ओपनर बल्लेबाज हर्ष त्यागी ने 45 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. टीम के बल्लेबाज कृतज्ञ 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. 20 ओवर में 184 रन बनाने के बावजूद लचर गेंदबाजी व खराब फील्डिंग के चलते लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढे़ंः UP T-20 league 2023: समीर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर कानपुर को दिलाई जीत, मेरठ 7 विकेट से हारा

ये भी पढ़ेंः T-20 लीग में लगातार तीन छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने मेरठ को दिलाई जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.