नई दिल्ली : महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशीप 2023 में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत की स्टार अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है. 81 किलो वर्ग में खेलते हुए स्वीटी ने कड़ी चुनौती पेश कर चीन की वांग लीना को हराया था. फाइनल मैच में 2018 चैंपियन और 2019 की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज वांग लीना को 3-2 से हराकर स्वीटी ने वर्ल्ड चैंपियन का तमगा अपने नाम किया था. गोल्डन गर्ल ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने अपने अगले लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी है.
-
I am very happy to be the world champion today.🏆🇮🇳
— saweety boora (@saweetyboora) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This day has come in my life after many years of struggle and ups and downs.💪🏻
Whatever happens, now i will not stop and want to raise my country's flag high in the Olympics.🇮🇳#worldchampion #boxing #saweetyboora #goldengirl pic.twitter.com/lmjyz4mt6H
">I am very happy to be the world champion today.🏆🇮🇳
— saweety boora (@saweetyboora) March 28, 2023
This day has come in my life after many years of struggle and ups and downs.💪🏻
Whatever happens, now i will not stop and want to raise my country's flag high in the Olympics.🇮🇳#worldchampion #boxing #saweetyboora #goldengirl pic.twitter.com/lmjyz4mt6HI am very happy to be the world champion today.🏆🇮🇳
— saweety boora (@saweetyboora) March 28, 2023
This day has come in my life after many years of struggle and ups and downs.💪🏻
Whatever happens, now i will not stop and want to raise my country's flag high in the Olympics.🇮🇳#worldchampion #boxing #saweetyboora #goldengirl pic.twitter.com/lmjyz4mt6H
अगला लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड मेडल
गोल्डन गर्ल स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट कर वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद की अपनी खुशी जाहिर की है, इस पोस्ट में स्वीटी ने लिखा, 'मैं आज वर्ल्ड चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं. कई सालों के संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद यह दिन मेरे जीवन में आया है. चाहे कुछ भी हो जाए, अब मैं रुकूंगी नहीं और मैं अब ओलिंपिक में अपने देश का झंडा ऊंचा करना चाहती हूं'. मतलब साफ है हरियाणा की इस छोरी का अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतना है. जिस तरह से स्वीटी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए ओलंपिक गोल्ड मेडल अब ज्यादा दूर नहीं है.
भारत ने नई दिल्ली में आयोजित हुई महिला विश्व मुक्केबाजी में इतिहास रचा है. भारत की चार मुक्केबाजों ने फाइनल के लिए जगह बनाई थी और चारों भारतीय महिला मुक्केबाज फाइनल मैच में जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन बनीं. नीतू घणघस, स्वीटी बूरा, निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भारत की झोली में चार गोल्ड मेडल डालकर देशवासियों का सिर शान से ऊंचा कर दिया. भारत को अपनी इन चारों बेटियों पर नाज है.