ब्रेसिया: भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और इटालियन ओपन में उनका अगले दौर खेलना निश्चित ही है.
9 बार के एशियाई टूर खिलाड़ी भुल्लर ने पहले दौर में 68 का कार्ड खेला था. काफी गोल्फरों ने अभी दूसरा दौर पूरा नहीं किया और भुल्लर दो दौर में सात अंडर के कुल स्कोर से शीर्ष 30 से बाहर चल रहे हैं. वहीं एक अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया कट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं, जिन्होंने पहले दौर में 74 का कार्ड खेला था. दूसरे दौर में 16 होल के बाद वो एक अंडर थे.
दूसरी तरफ वुड्स के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 4 ओवर 76 का कार्ड खेला जो उनका शेरवुड पर अब तक का सबसे खराब स्कोर है.
इससे वो मुनोज से 12 शॉट पीछे हो गए हैं. वुड्स इतने निराश थे कि उन्होंने बाद में बात करने से भी इनकार कर दिया.बता दें कि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स की मेजबानी में होने वाले हीरो विश्व चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट को कोविड-19 के देखते हुए जारी यात्रा पाबंदियों के कारण रद कर दिया गया है.
इस 18 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन बहामास के अल्बानी में तीन से छह दिसंबर तक होना था.फाउंडेशन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "कोविड-19 के कारण मौजूदा वैश्विक पाबंदियों और अन्य गतिविधियों को देखते हुए 2020 हीरो विश्व चैलेंज इस साल नहीं खेला जाएगा."
इसमें कहा गया, "टूर्नामेंट से जुड़े लोगों और अल्बानी समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है."