नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं के लिए मंगलवार को लगभग 1.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. भारतीय बैडमिंटन दल ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उसने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक हासिल किए थे. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 2021 और 2022 की विश्व चैंपियनशिप में कुल मिलाकर तीन पदक जीते थे.
महासंघ के अध्यक्ष हिमंता विश्व सरमा ने पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए कहा, हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लगातार देश का गौरव बढ़ाया है और यह नकद पुरस्कार पिछले दो वर्षों में उनकी शानदार उपलब्धियों को सम्मान देने का एक छोटा सा प्रयास है. बर्मिंघम में रजत पदक जीतने वाली 10 सदस्यीय मिश्रित टीम को कुल 30 लाख रुपये यानि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन लाख रुपये मिलेंगे, जबकि सहयोगी स्टाफ के आठ सदस्यों में से प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
-
Financial windfall for badminton players as BAI announces cash rewards of close to Rs 1.5 crore https://t.co/2VB7VXW72r
— BAI Media (@BAI_Media) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Financial windfall for badminton players as BAI announces cash rewards of close to Rs 1.5 crore https://t.co/2VB7VXW72r
— BAI Media (@BAI_Media) September 6, 2022Financial windfall for badminton players as BAI announces cash rewards of close to Rs 1.5 crore https://t.co/2VB7VXW72r
— BAI Media (@BAI_Media) September 6, 2022
राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष और महिला एकल चैंपियन लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु को 20-20 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को बर्मिंघम में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के लिए 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली की युवा महिला युगल जोड़ी को कांस्य पदक जीतने पर 7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Birthday Special : 6 साल की उम्र में मां की सलाह ने बना दिया भारतीय बैडमिंटन की पोस्टर गर्ल
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को भी बर्मिंघम में अपने पुरुष एकल कांस्य के लिए पांच लाख रुपये जबकि स्पेन के ह्यूएलवा में 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे. सेन को विश्व चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीतने के लिए पांच लाख रुपए जबकि चिराग और सात्विक को पिछले महीने टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए 7.5 लाख रुपए मिलेंगे.