ETV Bharat / sports

पैरालंपिक: मिक्सड एयर राइफल प्रोन के फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं अवनि - Tokyo Paralympics 2020

अवनि लेखरा, आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच वन में गोल्ड जीतने के बाद यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक जीतने में नाकाम रहीं.

Avni Lekhara  Mixed Air Rifle Prone  Air Rifle Prone final  Sports News in Hindi  खेल समाचार  टोक्यो पैरालंपिक  Tokyo Paralympics 2020  निशानेबाजी
मिक्सड एयर राइफल प्रोन
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 1:38 PM IST

टोक्यो: अवनि लेखरा, आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच वन में गोल्ड जीतने के बाद यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक जीतने में नाकाम रहीं. 19 साल की अवनि आर 3 मिक्सड दस मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1 क्वालिफिकेशन से बाहर हो गई हैं.

अविन क्वालीफाइंग राउंड में मात्र 629.7 अंक ही जुटा सकीं, जबकि दक्षिण कोरिया की पार्क जिन-हो पैरालंपिक में रिकॉर्ड 638.9 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं तो जर्मनी की नतासचा हिलट्रोप ने 635.4 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 39 पदक मिले

इस इवेंट में 47 शूटर्स ने भाग लिया, जिसमें तीन भारतीय शूटर्स भी शमिल थे. 105.9, 105.0, 104.9, 105.3, 104.2 और 104.4 के स्कोर के साथ अवनि तीनों भारतीयों में अव्वल पर रहीं. सिद्दार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40 वें स्थान पर रहें, जबकि दीपक 624.9 के स्कोर के साथ 43वें स्थान पर रहें. क्वालीफाइंग राउंड की टॉप आठ निशानेबाजों के बीच फाइनल के लिए मुकाबला आज होगा.

टोक्यो: अवनि लेखरा, आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच वन में गोल्ड जीतने के बाद यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक जीतने में नाकाम रहीं. 19 साल की अवनि आर 3 मिक्सड दस मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच 1 क्वालिफिकेशन से बाहर हो गई हैं.

अविन क्वालीफाइंग राउंड में मात्र 629.7 अंक ही जुटा सकीं, जबकि दक्षिण कोरिया की पार्क जिन-हो पैरालंपिक में रिकॉर्ड 638.9 अंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं तो जर्मनी की नतासचा हिलट्रोप ने 635.4 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 39 पदक मिले

इस इवेंट में 47 शूटर्स ने भाग लिया, जिसमें तीन भारतीय शूटर्स भी शमिल थे. 105.9, 105.0, 104.9, 105.3, 104.2 और 104.4 के स्कोर के साथ अवनि तीनों भारतीयों में अव्वल पर रहीं. सिद्दार्थ बाबू 625.5 के स्कोर के साथ 40 वें स्थान पर रहें, जबकि दीपक 624.9 के स्कोर के साथ 43वें स्थान पर रहें. क्वालीफाइंग राउंड की टॉप आठ निशानेबाजों के बीच फाइनल के लिए मुकाबला आज होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.