दोहा: भारतीय धावक अविनाश साब्ले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में हीट-3 में सातवें स्थान पर रहे. अविनाश ने फाइनल में क्वालीफाई भी किया और इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया.
अविनाश ने आठ मिनट 25.23 सेकेंड का समय निकाला. हर हीट में शीर्ष तीन को फाइनल में जगह मिलेगी जबकि इनके बाद वो छह खिलाड़ी फाइनल में जाएंगे जिन्होंने इन तीनों के बाद सबसे तेज समय निकाला है.
केन्या के कोनसेसुल्स किपरुटो और बेंजामिन किजेन पहले और दूसरे स्थान पर रहे. किपरुटो ने आठ मिनट 19.20 सेकेंड का समय निकाला जबकि बेंजामिन ने आठ मिनट 19.44 सेकेंड का समय निकाला. अमेरिका के हिलेरी बोर आठ मिनट 20.67 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.