ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को टोक्यो में हिस्सा लेने से पहले सेहत के बारे में सोचना चाहिए : पूर्व तैराक इयान थोर्प - टोक्यो ओलम्पिक 2020

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तैराक इयान थोर्प ने अपील करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को टोक्यो ओलम्पिक 2020 में हिस्सा लेने से पहले अपने स्वास्थ के बारे में सोचना चाहिए.

retired Australian swimmer Ian Thorpe
retired Australian swimmer Ian Thorpe
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:22 PM IST

कैनबरा : कोरोनोवायरस के कारण कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को स्थानंनतरित करना पड़ा है. कुछ प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है और अन्य को रद्द कर दिया गया है, और ऐसे भी कयास लगाएं जा रहे है कि इसकी वजह से टोक्यो ओलंपिक पर बुरा असर पड़ सकता है.

जापान में होना है ओलम्पिक खेलों का आयोजन

retired Australian swimmer Ian Thorpe
कोरोना वायरस से प्रभावित खेल प्रतियोगिताएं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तैराक इयान थोर्प का ये बयान इसलिए आया है, क्योंकि जापान में इस समय भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस का जानलेवा प्रकोप है. जापान की राजधानी में इसी साल जुलाई-अगस्त में ओलम्पिक खेलों का आयोजन होना है.

मैं चिंतित होता

एक अंग्रेजी अखबार ने गुरुवार को थोर्प के हवाले से लिखा है, "मैं निश्चित तौर पर चिंतित होता. हमें इस बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पहचानने की जरूरत है जो बता सके कि टीम के साथ क्या जोखिम हो सकता है. इससे दूसरे देशों का क्या खतरा है और हम कैसे उस तरह के ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर सकते हैं जो सुरक्षित हों और खिलाड़ियों को जोखिम न हो."

कोरोना वायरस के कारण एक और टूर्नामेंट हुआ स्थगित

retired Australian swimmer Ian Thorpe
टोक्यो ओलम्पिक 2020

खिलाड़ियों को लेना होगा फैसला

उन्होंने कहा, "आपको ये समझना होगा कि ओलम्पिक खेलों से अलग तरह के जोखिम जुड़े हुए हैं, आतंकी हमले की भी धमकी है, और हम खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने से पहले इन तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि ये फैसला निजी तौर पर खिलाड़ियों को लेना है कि क्या वो इन खेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं या फिर वो अपने स्वास्थ को पहले रखेंगे."

कैनबरा : कोरोनोवायरस के कारण कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन को स्थानंनतरित करना पड़ा है. कुछ प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है और अन्य को रद्द कर दिया गया है, और ऐसे भी कयास लगाएं जा रहे है कि इसकी वजह से टोक्यो ओलंपिक पर बुरा असर पड़ सकता है.

जापान में होना है ओलम्पिक खेलों का आयोजन

retired Australian swimmer Ian Thorpe
कोरोना वायरस से प्रभावित खेल प्रतियोगिताएं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तैराक इयान थोर्प का ये बयान इसलिए आया है, क्योंकि जापान में इस समय भयंकर बीमारी कोरोनोवायरस का जानलेवा प्रकोप है. जापान की राजधानी में इसी साल जुलाई-अगस्त में ओलम्पिक खेलों का आयोजन होना है.

मैं चिंतित होता

एक अंग्रेजी अखबार ने गुरुवार को थोर्प के हवाले से लिखा है, "मैं निश्चित तौर पर चिंतित होता. हमें इस बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पहचानने की जरूरत है जो बता सके कि टीम के साथ क्या जोखिम हो सकता है. इससे दूसरे देशों का क्या खतरा है और हम कैसे उस तरह के ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर सकते हैं जो सुरक्षित हों और खिलाड़ियों को जोखिम न हो."

कोरोना वायरस के कारण एक और टूर्नामेंट हुआ स्थगित

retired Australian swimmer Ian Thorpe
टोक्यो ओलम्पिक 2020

खिलाड़ियों को लेना होगा फैसला

उन्होंने कहा, "आपको ये समझना होगा कि ओलम्पिक खेलों से अलग तरह के जोखिम जुड़े हुए हैं, आतंकी हमले की भी धमकी है, और हम खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने से पहले इन तरह की बातों पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि ये फैसला निजी तौर पर खिलाड़ियों को लेना है कि क्या वो इन खेलों में हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं या फिर वो अपने स्वास्थ को पहले रखेंगे."

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.