एथेंस: एथेंस मैराथन 2020 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था.
द हेलेनिक एथलेटिक्स फेडरेशन ने एक बयान में कहा कि उसने रेस को आयोजित कराने की सारी सम्भावनाओं पर विचार किया लेकिन यह महसूस किया गया कि तमाम सावधानियों के बावजूद सुरक्षा के उपाय अधूरे रह सकते हैं और अगर इस इवेंट के दौरान किसी को कोरोना हुआ तो यह सबसे दुखद: होगा. इसी कारण इस इवेंट को स्थगित करने का फैसला किया गया.
जिन धावकों ने इस इवेंट के लिए पंजीकरण कराया था वे चाहें तो अपना पंजीकरण अगले साल तक के लिए स्थानांतरित कर सकते हैं या फिर अपनी इंट्री फीस की पूरी रकम वापस ले सकते हैं.
महासंघ ने कहा है कि वह अगले साल इस रेस को पूरी तैयारी के साथ आयोजित करेगा.
इससे पहले पेरिस मैराथन का 2020 संस्करण कोविड-19 के कारण बुधवार को रद कर दिया गया है.
इस मैराथन को स्थगित कर 15 नवंबर को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसका आयोजन संभव होता मुश्किल देख इसे अंतत: रद कर दिया गया.
इसके अलावा कोविड-19 महामारी के कारण बोस्टन मैराथन को रद कर दिया गया. मैराथन के पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार इसे रद किया गया. वहीं, इस साल करोनावायरस के कारण विश्व प्रसिद्ध बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा. समाचार एजेंसी के मुताबिक, 1974 के बाद से यह पहली बार हुआ है कि मैराथन रद की गई.
बर्लिन मैराथन का आयोजन इस वर्ष 26-27 सितंबर को होना था, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के कारण मैराथन के आयोजन के लिए कोई अन्य तारीख तय करना संभव नहीं था. इसलिए इसे रद करने का फैसला लिया गया.