ETV Bharat / sports

Asian Games 2023: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के खिलाड़ी से हारे, कुश्ती में स्वर्ण की उम्मीद को झटका

एशियाई खेल 2023 के 13वें दिन भारतीय एथलीट ने थोड़ा निराश किया है, कुश्ती में स्वर्ण की उम्मीदों को बजरंग पुनिया के हारने से बड़ा झटका लगा है. वैसै आज भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की है.

बजरंग पुनिया
बजरंग पुनिया
author img

By IANS

Published : Oct 6, 2023, 12:45 PM IST

हांगझोऊ : भारत वैसे तो एशियाई खेल 2023 में पिछले एशियाई खेलों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय कुश्ती के लिए एशियाई खेल 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. आज शुक्रवार को 13वें दिन बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी. कुश्ती में गोल्ड के लिए यह भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

भारत के अमन सहरावत शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के तोशीहिरो हसेगावा से 10-12 अंकों से हार गए. अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मैच रेपचेज राउंड के विजेता से होगा. वहीं, महिला कुश्ती में सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार गईं. अब वह रेपचेज विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उतरेगी.

किरण अपना महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की जमिला बाकबर्गेनोवा से 2-4 अंकों के अंतर से हार गईं. वह अगला मुकाबला कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी. बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाले और कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए. वह अपना पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मुकाबला ईरान के रहमान अमौजादखलीली से 0-8 अंकों के अंतर से हार गए.

भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है. भारत ने एशियाई खेल में अब तक सर्वश्रेष्ठ 70 पदक जीते थे, लेकिन भारत ने इस साल 70 पदक के रिकॉर्ड को तोड़कर 80 से ज्यादा पदक हासिल कर लिए हैं, जिसमें 21 स्वर्ण पदक है.

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 : बांग्लादेश को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची, स्वर्ण पर रहेगी निगाहें

हांगझोऊ : भारत वैसे तो एशियाई खेल 2023 में पिछले एशियाई खेलों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय कुश्ती के लिए एशियाई खेल 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. आज शुक्रवार को 13वें दिन बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी. कुश्ती में गोल्ड के लिए यह भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

भारत के अमन सहरावत शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के तोशीहिरो हसेगावा से 10-12 अंकों से हार गए. अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मैच रेपचेज राउंड के विजेता से होगा. वहीं, महिला कुश्ती में सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार गईं. अब वह रेपचेज विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उतरेगी.

किरण अपना महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की जमिला बाकबर्गेनोवा से 2-4 अंकों के अंतर से हार गईं. वह अगला मुकाबला कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी. बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाले और कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए. वह अपना पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मुकाबला ईरान के रहमान अमौजादखलीली से 0-8 अंकों के अंतर से हार गए.

भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है. भारत ने एशियाई खेल में अब तक सर्वश्रेष्ठ 70 पदक जीते थे, लेकिन भारत ने इस साल 70 पदक के रिकॉर्ड को तोड़कर 80 से ज्यादा पदक हासिल कर लिए हैं, जिसमें 21 स्वर्ण पदक है.

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 : बांग्लादेश को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची, स्वर्ण पर रहेगी निगाहें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.