हांगझोऊ : भारत वैसे तो एशियाई खेल 2023 में पिछले एशियाई खेलों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन भारतीय कुश्ती के लिए एशियाई खेल 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. आज शुक्रवार को 13वें दिन बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी. कुश्ती में गोल्ड के लिए यह भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.
-
News Flash: Bajrang Punia loses to former World Champion Rahman Amouzadkhalili of Iran 1-8 in SEMIS (FS65kg).
— India_AllSports (@India_AllSports) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Will fight for Bronze medal later today. #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022
">News Flash: Bajrang Punia loses to former World Champion Rahman Amouzadkhalili of Iran 1-8 in SEMIS (FS65kg).
— India_AllSports (@India_AllSports) October 6, 2023
Will fight for Bronze medal later today. #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022News Flash: Bajrang Punia loses to former World Champion Rahman Amouzadkhalili of Iran 1-8 in SEMIS (FS65kg).
— India_AllSports (@India_AllSports) October 6, 2023
Will fight for Bronze medal later today. #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022
भारत के अमन सहरावत शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के तोशीहिरो हसेगावा से 10-12 अंकों से हार गए. अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मैच रेपचेज राउंड के विजेता से होगा. वहीं, महिला कुश्ती में सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार गईं. अब वह रेपचेज विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उतरेगी.
किरण अपना महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की जमिला बाकबर्गेनोवा से 2-4 अंकों के अंतर से हार गईं. वह अगला मुकाबला कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी. बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाले और कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए. वह अपना पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मुकाबला ईरान के रहमान अमौजादखलीली से 0-8 अंकों के अंतर से हार गए.
भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है. भारत ने एशियाई खेल में अब तक सर्वश्रेष्ठ 70 पदक जीते थे, लेकिन भारत ने इस साल 70 पदक के रिकॉर्ड को तोड़कर 80 से ज्यादा पदक हासिल कर लिए हैं, जिसमें 21 स्वर्ण पदक है.