ETV Bharat / sports

केजरीवाल को पहले IOA के साथ ओलंपिक खेलों की बोली को लेकर चर्चा करनी चाहिए: नरेंदर बत्रा - भारतीय ओलंपिक संघ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2048 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए दिल्ली द्वारा बोली लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने बुधवार को कहा कि केजरीवाल को पहले IOA के साथ इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए थी.

IOA president Narinder Batra
IOA president Narinder Batra
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2048 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए दिल्ली द्वारा बोली लगाने के बयान को स्वागत योग्य कदम बताया है.

  • दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी हो। 2048 के 39वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का आवेदन करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली सरकार ज़ोर-शोर से काम कर रही है।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंदर बत्रा ने कहा, ''अगर वो ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ये बहुत अच्छा कदम है लेकिन उससे पहले अरविंद केजरीवाल को IOA के साथ चर्चा करनी चाहिए थी. वे इसके लिए दिलचस्पी दिखा सकते हैं लेकिन बोली लगाना एक बहुत ही अलग प्रक्रिया है. मैं इसे स्वागत योग्य कदम कहना चाहूंगा लेकिन अकेले दिल्ली ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं करा सकता. अन्य शहरों को भी इसमें शामिल करना होगा. किसी भी प्रतियोगिता को कराने के पीछे कई चीजें होती हैं.

उन्होंने कहा, "मेरे विचार में मोटेरा में मौजूद सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अभी के लिए ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह के लिए सबसे अच्छा विकल्प है."

Olympic
ओलंपिक खेल

बत्रा ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि भारत 2048 से पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन करवा सकता है. उन्होंने कहा, ''एक और चीज जो मुझे लगता है कि 2048 से पहले हम निश्चित ही ओलंपिक का आयोजन भारत में करेंगे.''

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को नहीं मिलेगा प्रवेश : रिपोर्ट

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार 2048 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा करेगी और इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली में 1951, 1982 एशियाई खेल और 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं.

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2048 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए दिल्ली द्वारा बोली लगाने के बयान को स्वागत योग्य कदम बताया है.

  • दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी हो। 2048 के 39वें ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का आवेदन करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली सरकार ज़ोर-शोर से काम कर रही है।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंदर बत्रा ने कहा, ''अगर वो ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ये बहुत अच्छा कदम है लेकिन उससे पहले अरविंद केजरीवाल को IOA के साथ चर्चा करनी चाहिए थी. वे इसके लिए दिलचस्पी दिखा सकते हैं लेकिन बोली लगाना एक बहुत ही अलग प्रक्रिया है. मैं इसे स्वागत योग्य कदम कहना चाहूंगा लेकिन अकेले दिल्ली ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं करा सकता. अन्य शहरों को भी इसमें शामिल करना होगा. किसी भी प्रतियोगिता को कराने के पीछे कई चीजें होती हैं.

उन्होंने कहा, "मेरे विचार में मोटेरा में मौजूद सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अभी के लिए ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह के लिए सबसे अच्छा विकल्प है."

Olympic
ओलंपिक खेल

बत्रा ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि भारत 2048 से पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन करवा सकता है. उन्होंने कहा, ''एक और चीज जो मुझे लगता है कि 2048 से पहले हम निश्चित ही ओलंपिक का आयोजन भारत में करेंगे.''

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को नहीं मिलेगा प्रवेश : रिपोर्ट

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार 2048 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा करेगी और इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली में 1951, 1982 एशियाई खेल और 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.