ETV Bharat / sports

Race Walking Championship: 20 किमी इवेंट में सेना के संदीप कुमार बने चैंपियन

रांची में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर के इवेंट में सेना के संदीप कुमार पुनिया चैंपियन बने हैं. हरियाणा के रहने वाले संदीप कुमार पुनिया टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय दल में शामिल थे. मोरहाबादी के इसी ट्रैक में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल किया था.

Race Walking Championship held in Ranchi  Army man Sandeep became champion  champion in Race Walking Championship  रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022  सेना के संदीप कुमार पुनिया  मोरहाबादी में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप  कॉमनवेल्थ गेम का क्वालीफाई अंक  रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी  ओलंपिक का टिकट  टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट  Jharkhand Latest News in Hindi  Ranchi latest news in Hindi  sports news in Hindi  ETV Jharkhand
Race Walking Championship held in Ranchi Army man Sandeep became champion champion in Race Walking Championship रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 सेना के संदीप कुमार पुनिया मोरहाबादी में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप कॉमनवेल्थ गेम का क्वालीफाई अंक रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक का टिकट टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट Jharkhand Latest News in Hindi Ranchi latest news in Hindi sports news in Hindi ETV Jharkhand
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:51 PM IST

रांची: राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 के पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर इवेंट में संदीप कुमार पुनिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची के मोरहाबादी में ही साल 2021 में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में इसी ट्रैक से संदीप ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था और इस चैंपियनशिप में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम, कॉमनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वॉलीफाई कर लिया है.

संदीप ने कहा कि उनके लिए रांची का यह ट्रैक काफी लकी है. पिछले 3 साल से इस ट्रैक से वे चैंपियन बन रहे हैं. साल 2021 में इसी ट्रैक में उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट मिला था. इस साल भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1:22:05 सेकंड में अपने सभी प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया है.

चैंपियन संदीप कुमार पुनिया से बातचीत

इस चैंपियनशिप को जीतने के साथ ही संदीप कुमार पुनिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम का क्वॉलीफाइंग अंक मिल गया है. चैंपियन संदीप ने कहा कि कोरोना के बाद इस इवेंट का आयोजन हो रहा है. इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. आने वाले टूर्नामेंट और चैंपियनशिप के लिए यह बेहतर साबित होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: तीन साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह

इधर उत्तर प्रदेश की रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, वह रांची पहुंची हुई हैं और रेस के लिए वो तैयार थी लेकिन, फिजिकल परेशानी के कारण बीच में ही उन्हें यह चैंपियनशिप छोड़ना पड़ा.

रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी से बातचीत

प्रियंका गोस्वामी भी रांची के मोरहाबादी मैदान में ही साल 2021 में आयोजित रेस वाकिंग चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई हुई थीं. उस दौरान बेहतर प्वाइंट हासिल करते हुए प्रियंका गोस्वामी ने सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. प्रियंका ने कहा कि भारत के लिए खेलना गौरव की बात है. अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए वह लगातार ऐसे चैंपियनशिप में हिस्सा लेते रहती है. इस बार पैर में अचानक जकड़न के कारण उसे इस चैंपियनशिप को बीच में ही छोड़ना पड़ा जिसका उन्हें दुख है.

रांची: राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 के पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर इवेंट में संदीप कुमार पुनिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची के मोरहाबादी में ही साल 2021 में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में इसी ट्रैक से संदीप ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था और इस चैंपियनशिप में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम, कॉमनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वॉलीफाई कर लिया है.

संदीप ने कहा कि उनके लिए रांची का यह ट्रैक काफी लकी है. पिछले 3 साल से इस ट्रैक से वे चैंपियन बन रहे हैं. साल 2021 में इसी ट्रैक में उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट मिला था. इस साल भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1:22:05 सेकंड में अपने सभी प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया है.

चैंपियन संदीप कुमार पुनिया से बातचीत

इस चैंपियनशिप को जीतने के साथ ही संदीप कुमार पुनिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम का क्वॉलीफाइंग अंक मिल गया है. चैंपियन संदीप ने कहा कि कोरोना के बाद इस इवेंट का आयोजन हो रहा है. इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. आने वाले टूर्नामेंट और चैंपियनशिप के लिए यह बेहतर साबित होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: तीन साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह

इधर उत्तर प्रदेश की रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, वह रांची पहुंची हुई हैं और रेस के लिए वो तैयार थी लेकिन, फिजिकल परेशानी के कारण बीच में ही उन्हें यह चैंपियनशिप छोड़ना पड़ा.

रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी से बातचीत

प्रियंका गोस्वामी भी रांची के मोरहाबादी मैदान में ही साल 2021 में आयोजित रेस वाकिंग चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई हुई थीं. उस दौरान बेहतर प्वाइंट हासिल करते हुए प्रियंका गोस्वामी ने सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. प्रियंका ने कहा कि भारत के लिए खेलना गौरव की बात है. अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए वह लगातार ऐसे चैंपियनशिप में हिस्सा लेते रहती है. इस बार पैर में अचानक जकड़न के कारण उसे इस चैंपियनशिप को बीच में ही छोड़ना पड़ा जिसका उन्हें दुख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.