रांची: राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 के पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर इवेंट में संदीप कुमार पुनिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची के मोरहाबादी में ही साल 2021 में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में इसी ट्रैक से संदीप ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था और इस चैंपियनशिप में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम, कॉमनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वॉलीफाई कर लिया है.
संदीप ने कहा कि उनके लिए रांची का यह ट्रैक काफी लकी है. पिछले 3 साल से इस ट्रैक से वे चैंपियन बन रहे हैं. साल 2021 में इसी ट्रैक में उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट मिला था. इस साल भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1:22:05 सेकंड में अपने सभी प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया है.
इस चैंपियनशिप को जीतने के साथ ही संदीप कुमार पुनिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम का क्वॉलीफाइंग अंक मिल गया है. चैंपियन संदीप ने कहा कि कोरोना के बाद इस इवेंट का आयोजन हो रहा है. इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. आने वाले टूर्नामेंट और चैंपियनशिप के लिए यह बेहतर साबित होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: तीन साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह
इधर उत्तर प्रदेश की रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, वह रांची पहुंची हुई हैं और रेस के लिए वो तैयार थी लेकिन, फिजिकल परेशानी के कारण बीच में ही उन्हें यह चैंपियनशिप छोड़ना पड़ा.
प्रियंका गोस्वामी भी रांची के मोरहाबादी मैदान में ही साल 2021 में आयोजित रेस वाकिंग चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई हुई थीं. उस दौरान बेहतर प्वाइंट हासिल करते हुए प्रियंका गोस्वामी ने सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. प्रियंका ने कहा कि भारत के लिए खेलना गौरव की बात है. अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए वह लगातार ऐसे चैंपियनशिप में हिस्सा लेते रहती है. इस बार पैर में अचानक जकड़न के कारण उसे इस चैंपियनशिप को बीच में ही छोड़ना पड़ा जिसका उन्हें दुख है.