मुंबई : भारत की युवा खिलाड़ी अपूर्वा पाटिल ने इंग्लैंड में हुई राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण अपने नाम किया. 17 वर्षीय अपूर्वा ने महिलाओं के 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की मेगन डगलस को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
मुंबई की अपूर्वा को पिछले साल मकाऊ में हुए कैडेट एशियन कप और लेबनान में हुए एशियन कैडेट एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप के लिए टीम में चुना गया था.
ये भी पढ़े- EXCLUSIVE : टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
उन्होंने इससे पहले इस साल जनवरी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.
अपूर्वा इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। उन्होंने 2009 से ही जूडो में भाग लेना शुरू कर दिया था. वे राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-15 वर्ग में भी कई पदक जीत चुकी हैं.