नई दिल्लीः भारत की 14 वर्षीय अन्वी दहिया (Anvvi Dahhiya) ने शुक्रवार को यहां 12वीं डीजीसी महिला ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप (DGC Ladies Open Amateur Golf Championship) का खिताब जीता. दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित की गई इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 10 से 80 वर्ष तक की 125 महिला गोल्फरों ने भाग लिया. दहिया ने 230 का स्कोर बनाया और ट्रॉफी जीती जबकि 13 वर्षीय आयशा गुप्ता (Ayasha Gupta) को दूसरा और 17 वर्षीय रेनी राणे (Reni Rane) को तीसरा स्थान मिला.
इसे भी पढ़ें- लवलीना, स्वीटी, परवीन और अल्फिया ने एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते
(पीटीआई-भाषा)