ETV Bharat / sports

अन्वी दहिया ने 12वीं डीजीसी महिला ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीती - Reni Rane

12वीं डीजीसी महिला ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब अन्वी दहिया (Anvvi Dahhiya) ने जीता है. तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 125 महिला गोल्फरों ने भाग लिया था.

Anvvi Dahhiya अन्वी दहिया
Anvvi Dahhiya अन्वी दहिया
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 9:57 PM IST

नई दिल्लीः भारत की 14 वर्षीय अन्वी दहिया (Anvvi Dahhiya) ने शुक्रवार को यहां 12वीं डीजीसी महिला ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप (DGC Ladies Open Amateur Golf Championship) का खिताब जीता. दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित की गई इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 10 से 80 वर्ष तक की 125 महिला गोल्फरों ने भाग लिया. दहिया ने 230 का स्कोर बनाया और ट्रॉफी जीती जबकि 13 वर्षीय आयशा गुप्ता (Ayasha Gupta) को दूसरा और 17 वर्षीय रेनी राणे (Reni Rane) को तीसरा स्थान मिला.

इसे भी पढ़ें- लवलीना, स्वीटी, परवीन और अल्फिया ने एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः भारत की 14 वर्षीय अन्वी दहिया (Anvvi Dahhiya) ने शुक्रवार को यहां 12वीं डीजीसी महिला ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप (DGC Ladies Open Amateur Golf Championship) का खिताब जीता. दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित की गई इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 10 से 80 वर्ष तक की 125 महिला गोल्फरों ने भाग लिया. दहिया ने 230 का स्कोर बनाया और ट्रॉफी जीती जबकि 13 वर्षीय आयशा गुप्ता (Ayasha Gupta) को दूसरा और 17 वर्षीय रेनी राणे (Reni Rane) को तीसरा स्थान मिला.

इसे भी पढ़ें- लवलीना, स्वीटी, परवीन और अल्फिया ने एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 11, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.