ETV Bharat / sports

Pranav Bhople World Record: कोल्हापुर के फ्रीस्टाइल फुटबॉलर प्रणव का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज

फुटबॉलर प्रणव भोपले ने हाथ और छाती पर फुटबॉल को बैलैंस करके तीसरी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वह कई सालों से फ्रीस्टाइल फुटबॉल का अभ्यास कर रहे हैं.

freestyle footballer from Kolhapur  Pranav Bhople  प्रणव भोपले  प्रणव भोपले वर्ल्ड रिकॉर्ड
Pranav Bhople
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:03 PM IST

कोल्हापुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाले फुटबॉलर प्रणव भोपले ने तीसरी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. फ्री स्टाइल फुटबॉल जैसे खेलों में करियर बनाने वाले प्रणव ने तीसरा रिकॉर्ड बना लिए हैं. यह उनके नाम तीसरा विश्व रिकॉर्ड है और प्रणव को हाल ही में इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला है. उनके पास हाथ और छाती पर फुटबॉल को संतुलित करने का रिकॉर्ड है. उनके इस नए रिकॉर्ड के बाद कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

यह विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश के महमूदुल हसन फैसल के नाम था. उन्होंने एक मिनट में फुटबॉल को हाथ से छाती तक 134 बार घुमाया. प्रणव भोपाले ने एक मिनट में फुटबॉल को 146 बार स्विंग कराकर नया रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार, खेल शिक्षक रवींद्र पाटिल ने आधिकारिक गवाह के रूप में काम किया और वडांगे फुटबॉल क्लब के कोच अशोक चौगले टाइमकीपर थे. प्रणव दो साल से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रैक्टिस कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : PICS: तुर्किये में भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए फुटबॉल मैदान पर खिलौनों की बारिश

घुटने पर सबसे लंबे समय तक फुटबॉल बैलेंस करने का रिकॉर्ड भी प्रणव भोपाले के नाम है. उन्होंने 4 मिनट 27 सेकंड तक अपने घुटनों पर फुटबॉल को संतुलित रखा. यह रिकॉर्ड उन्होंने दो साल पहले बनाया था. प्रणव ने एक मिनट में 81 बार नाक और माथे पर फुटबॉल संतुलन बनाया है. यह उनका दूसरा विश्व रिकॉर्ड था.

कोल्हापुर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाले फुटबॉलर प्रणव भोपले ने तीसरी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. फ्री स्टाइल फुटबॉल जैसे खेलों में करियर बनाने वाले प्रणव ने तीसरा रिकॉर्ड बना लिए हैं. यह उनके नाम तीसरा विश्व रिकॉर्ड है और प्रणव को हाल ही में इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला है. उनके पास हाथ और छाती पर फुटबॉल को संतुलित करने का रिकॉर्ड है. उनके इस नए रिकॉर्ड के बाद कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

यह विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश के महमूदुल हसन फैसल के नाम था. उन्होंने एक मिनट में फुटबॉल को हाथ से छाती तक 134 बार घुमाया. प्रणव भोपाले ने एक मिनट में फुटबॉल को 146 बार स्विंग कराकर नया रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार, खेल शिक्षक रवींद्र पाटिल ने आधिकारिक गवाह के रूप में काम किया और वडांगे फुटबॉल क्लब के कोच अशोक चौगले टाइमकीपर थे. प्रणव दो साल से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रैक्टिस कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : PICS: तुर्किये में भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए फुटबॉल मैदान पर खिलौनों की बारिश

घुटने पर सबसे लंबे समय तक फुटबॉल बैलेंस करने का रिकॉर्ड भी प्रणव भोपाले के नाम है. उन्होंने 4 मिनट 27 सेकंड तक अपने घुटनों पर फुटबॉल को संतुलित रखा. यह रिकॉर्ड उन्होंने दो साल पहले बनाया था. प्रणव ने एक मिनट में 81 बार नाक और माथे पर फुटबॉल संतुलन बनाया है. यह उनका दूसरा विश्व रिकॉर्ड था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.