नई दिल्ली : डब्ल्यूबीसी एशिया वॉल्टरवेट टाइटल विजेता गोयत को 12 जुलाई को जेद्दा के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी में पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज का सामना करना था.
एक बयान में कहा गया, "हमें दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि आमिर खान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी कर रहे हमारे स्टार भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत पिछले रात कार दुर्घटना का शिकार हुए. जिसके कारण उन्हें सिर, चेहरे और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई है. वो फिलहाल, अस्पताल में हैं और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं."
भारत ने मुंबई में IOC बैठक की मेजबानी का प्रस्ताव रखा
बयान में कहा गया, "हम नीरज की जगह दूसरे मुक्केबाज को मुकाबले में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं." हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले गोयत के करियर का ये सबसे बड़ा मुकाबला होना था. आमिर ने 2014 से 2016 के बीच डब्ल्यूबीसी सिल्वर वॉल्टरवेट टाइटल अपने पास रखा था. वह पिछले महीने टेरेंस क्रॉफर्ड से हारे थे.