ETV Bharat / sports

सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए आठ पहलवानों का हुआ चयन - Wrestling Federation of India (WFI)

सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल में चार-चार पहलवानों का चयन किया गया है. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इसकी घोषणा की.

Wrestling Federation of India (WFI)
Wrestling Federation of India (WFI)
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बयान जारी कर बताया कि फ्री स्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करण (70 किग्रा), नरसिंह यादव (79 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) को चुना गया है जबकि संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) को ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए चुना गया है.

yadav
नरसिंह यादव

दो गैर ओलंपिक भार वर्ग, फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के चयन ट्रायल यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए,

सोमवार को डब्ल्यूएफअई ने कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पांच महिला पहलवानों के नाम की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Exclusive : दबाव नहीं है लेकिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है - अमित पंघाल

जिन पहलवानों का चयन किया गया उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निश (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) के नाम शामिल हैं.

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बयान जारी कर बताया कि फ्री स्टाइल वर्ग में रविंदर (61 किग्रा), करण (70 किग्रा), नरसिंह यादव (79 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा) को चुना गया है जबकि संदीप (55 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और हरप्रीत (82 किग्रा) को ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए चुना गया है.

yadav
नरसिंह यादव

दो गैर ओलंपिक भार वर्ग, फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के चयन ट्रायल यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए,

सोमवार को डब्ल्यूएफअई ने कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पांच महिला पहलवानों के नाम की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Exclusive : दबाव नहीं है लेकिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है - अमित पंघाल

जिन पहलवानों का चयन किया गया उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशू मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निश (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.