नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी- 20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. मंगलवार को भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद दूसरे टी- 20 मैच को स्थगित कर दिया गया था. अब खबर है कि क्रुणाल के संपर्क में आने वाले 7 खिलाड़ी अगले दोनों मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी- 20 सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आने वाले पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवदत्त पडीक्कल और कृष्णप्पा गौतम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. अब इन सभी खिलाड़ियों अगले कुछ दिन तक टीम से अलग रहना होगा, जिससे साफ है कि यह सभी अब अगले दो मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो आखिरी दो मैच में भारतीय टीम अगले छह नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. इस लिस्ट में कप्तान शिखर धवन का नाम भी जुड़ने की जानकारी है.
यह भी पढ़ें: तीसरा वनडे श्रीलंका ने जीता, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा
टीम इंडिया दूसरे टी- 20 में बुधवार को शाम 8 बजे से कोलंबो में खेलने उतरेगी. अब तक इस मैच को लेकर कोई खबर नहीं है. टीम इस मैच में अपनी अलग प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरेगी. श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी- 20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था. इसमें से 7 खिलाड़ी अब बाहर बैठेंगे और बाकी बचे हुए 13 में से प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा.
भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 38 रन से जीता था. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज दूसरे टी-20 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज रहे नाकाम, 225 रन बनाकर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को होने वाला दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन राहत की बात ये है कि क्रुणाल के करीबी संपर्क में आए सभी 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे आज मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. इसके बाद तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कल यानी गुरुवार को खेला जाएगा.
बता दें कि भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 38 रन से जीता था. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज दूसरे टी-20 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: कोलंबो टी20: भुवनेश्वर ने झटके 4 विकेट, भारत ने श्रीलंका को हराया
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला दूसरा और निर्णायक टी-20 (T20I) मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 28 जुलाई यानी आज (बुधवार) शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसके लिए शाम 7:30 बजे टॉस होगा.