ETV Bharat / sports

TOPS योजना के तहत 258 खिलाड़ी चयनित

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने समीक्षा बैठक में कहा कि जूनियर स्तर में भी टॉप्स को इसलिए शुरू किया गया है, ताकि कोई भी एथलीट 2028 ओलिंपिक खेल की तैयारी और बेहतर रूप से कर सके.

ओलंपिक
ओलंपिक
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मिशन ओलंपिक सेल ने 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीट को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) स्कीम के लिए शार्ट लिस्ट किया है. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को इसकी घोषणा की. साई ने कहा कि लॉकडाउन से पहले जिन 85 खिलाड़ियों को इस स्कीम में चुना गया था, वो भी इन 258 खिलाड़ियों में शामिल हैं.

  • "Catch them young"
    It's the beginning of our solid preparation for future Olympics. Sports Authority of India has shortlisted 258 athletes in 12 disciplines for TOPS Junior. Will provide them top class training with monthly out of pocket allowance of Rs 25,000 to every athlete pic.twitter.com/SlixvgnpSH

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुने गए खिलाड़ियों में एथलेटिक्स से 16, तीरंदाजी से 34, बैडमिंटन से 27, साइकलिंग से चार, टेबल टेनिस से सात, निशानेबाजी से 70, तैराकी से 14, जूडो से 11, मुक्केबाजी से 36, भारोत्तोलन से 16, रोइंग से पांच और कुश्ती से 18 शामिल हैं.

भारतीय खेल प्राधिकरण
भारतीय खेल प्राधिकरण

रिजिजू ने मंत्रालय और साई द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में कहा, "जूनियर स्तर में भी टारगेट ऑफ पोडियम स्कीम को इसलिए शुरू किया गया है, ताकि कोई भी एथलीट 2028 ओलिंपिक खेल की तैयारी और बेहतर रूप से कर सके. जूनियर लेवल से किसी एथलीट को ओलंपिक खेलों की तैयारी करने में लगभग आठ साल लग जाते हैं. इसलिए हमलोग इन एथलीटों को अभी से ही प्रोत्साहन दे रहे हैं."

खेल मंत्री किरण रिजिजू
खेल मंत्री किरण रिजिजू

टॉप्स स्कीम में देश के प्रतिभाशाली एथलीटों को खेल मंत्रालय द्वारा ओलंपिक और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सहायता दी जाती है. जिन एथलीटों को टॉप्स स्कीम में जगह दी गई है, उनका असेसमेंट हर साल किया जाएगा. कोच और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर इन खिलाड़ियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट साई को निर्धारित समय पर पेश करते रहेंगे.

इस योजना के तहत प्रत्येक एथलीट को 25,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मिशन ओलंपिक सेल ने 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीट को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) स्कीम के लिए शार्ट लिस्ट किया है. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को इसकी घोषणा की. साई ने कहा कि लॉकडाउन से पहले जिन 85 खिलाड़ियों को इस स्कीम में चुना गया था, वो भी इन 258 खिलाड़ियों में शामिल हैं.

  • "Catch them young"
    It's the beginning of our solid preparation for future Olympics. Sports Authority of India has shortlisted 258 athletes in 12 disciplines for TOPS Junior. Will provide them top class training with monthly out of pocket allowance of Rs 25,000 to every athlete pic.twitter.com/SlixvgnpSH

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुने गए खिलाड़ियों में एथलेटिक्स से 16, तीरंदाजी से 34, बैडमिंटन से 27, साइकलिंग से चार, टेबल टेनिस से सात, निशानेबाजी से 70, तैराकी से 14, जूडो से 11, मुक्केबाजी से 36, भारोत्तोलन से 16, रोइंग से पांच और कुश्ती से 18 शामिल हैं.

भारतीय खेल प्राधिकरण
भारतीय खेल प्राधिकरण

रिजिजू ने मंत्रालय और साई द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में कहा, "जूनियर स्तर में भी टारगेट ऑफ पोडियम स्कीम को इसलिए शुरू किया गया है, ताकि कोई भी एथलीट 2028 ओलिंपिक खेल की तैयारी और बेहतर रूप से कर सके. जूनियर लेवल से किसी एथलीट को ओलंपिक खेलों की तैयारी करने में लगभग आठ साल लग जाते हैं. इसलिए हमलोग इन एथलीटों को अभी से ही प्रोत्साहन दे रहे हैं."

खेल मंत्री किरण रिजिजू
खेल मंत्री किरण रिजिजू

टॉप्स स्कीम में देश के प्रतिभाशाली एथलीटों को खेल मंत्रालय द्वारा ओलंपिक और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सहायता दी जाती है. जिन एथलीटों को टॉप्स स्कीम में जगह दी गई है, उनका असेसमेंट हर साल किया जाएगा. कोच और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर इन खिलाड़ियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट साई को निर्धारित समय पर पेश करते रहेंगे.

इस योजना के तहत प्रत्येक एथलीट को 25,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.