नई दिल्ली : खेल मंत्री किरण रिजिजू के कार्यालय ने गुरुवार शाम को कहा कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावात ने अशोक से संपर्क किया है और वह उनके लिए एक डॉक्टर भी भेज रहे हैं. दीवान ने 1976 ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
खेल मंत्री किरण रिजिजू के कार्यालय का ट्वीट
-
Hockey Olympian Ashok Diwan is stranded in the US and is unwell. He reached out to @KirenRijiju through IOA. The Indian Embassy in San Francisco has been contacted, they're sending a doctor to attend to Mr. Diwan to ensure he receives immediate medical attention. @WeAreTeamIndia
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hockey Olympian Ashok Diwan is stranded in the US and is unwell. He reached out to @KirenRijiju through IOA. The Indian Embassy in San Francisco has been contacted, they're sending a doctor to attend to Mr. Diwan to ensure he receives immediate medical attention. @WeAreTeamIndia
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 9, 2020Hockey Olympian Ashok Diwan is stranded in the US and is unwell. He reached out to @KirenRijiju through IOA. The Indian Embassy in San Francisco has been contacted, they're sending a doctor to attend to Mr. Diwan to ensure he receives immediate medical attention. @WeAreTeamIndia
— Kiren Rijiju Office (@RijijuOffice) April 9, 2020
रिजिजू के कार्यालय ने लिखा, "हॉकी ओलम्पियन अशोक दीवान अमेरिका में फंसे हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने आईओ के माध्यम से किरण रिजिूज तक अपनी बात पहुंचाई. सैन फ्रांसिस्को में मौजूदा भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया है और उनके पास डॉक्टर भेज रहे हैं ताकि उनको तुरंत चिकित्सा मुहैया कराया जाए."
अशोक ने आईओ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को पत्र लिखा उनसे मदद मांगी थी. अपने पत्र में 65 साल के अशोक ने बताया था कि वह उक्त रक्तचाप के शिकार हैं और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है. दीवान ने बताया था कि उन्हें 20 अप्रैल को भारत लौटना है लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सकेगा.
![भारतीय खेल मंत्रालय, Sports Ministry](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sports-ministry-of-india1586502951948-98_1004email_1586502963_778.png)
अशोक ने आईओ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को लिखा पत्र
बत्रा को लिखे अपने पत्र में 65 साल के दीवान ने कहा है कि उन्होंने कैलीफोर्निया में पिछले सप्ताह उच्च रक्तचाप के कारण अस्पाल में अपना इलाज कराया था.
![Ashok Diwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hockey-olympian-ashok-diwan1586502951948-95_1004email_1586502963_798.jpg)
उन्होंने लिखा, "मैं इन दिनों अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. साथ ही मेरे पास कोई बीमा भी नहीं है. आप जानते हैं कि यहां मेडिकल संबंधी खर्चे काफी ज्यादा हैं." मैं आपसे अपील करता हूं कि आप मेरे संदेश को खेल मंत्री और विदेश मंत्री तक पहुंचा दें ताकि वो सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास से मेरी अस्पताल की जांच में मदद करा सकें और साथ ही संभव हो सके तो मुझे भारत बुला सकें."उन्होंने लिखा, "कृपया इसे तुरंत देखें क्योंकि मेरा स्वास्थ काफी खराब है."