ETV Bharat / sports

महिला हॉकी : भारतीय जूनियर टीम ने चिली सीनियर टीम को 2-2 से ड्रॉ पर रोका - Indian junior women's hockey team

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया है.

India junior vs Chile senior
India junior vs Chile senior
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:06 PM IST

सैंटियाहो (चिली): भारत के लिए दीपिका ने 40वें मिनट में और गगनदीप कौर ने 55वें मिनट में गोल किया. चिली के लिए मारियाना डेल जीसस लागोस ने 21वें मिनट में और फर्नाडा विलाग्राम ने 51वें मिनट में गोल किया.

भारतीय टीम ने बेहतरीन तरीके से मैच की शुरुआत की और चिली के डिफेंस को आजमाया लेकिन शुरुआती 15 मिनट में मौके नहीं बना सकीं. वहीं चिली ने युवा भारतीय टीम को काउंटर अटैक पर परखा जिसका फल उन्हें दूसरे क्वार्टर में मिला.

21वें मिनट में चिली के लिए लागोस ने गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई. भारतीय टीम ने हाफ टाइम से पहले गोल कर वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रही. तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रामकता दिखाई. टीम को कई बार पेनाल्टी कॉर्नर से वंचित कर दिया गया. 40वें मिनट में अंतत: दीपिका ने भारत को बराबरी पर ला दिया.

ये भी पढ़ें- हॉकी इंडिया से जुड़े पांच नए सदस्य

चिली हालांकि रुकी नहीं. उसने 51वें मिनट में एक बार फिर बढ़त ले ली. इस बार चिली को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर विलग्राम गोल करने में सफल रही. भारत ने फिर भी हार नहीं मानी और 55वें मिनट में गगनदीप ने टीम को बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमों ने आखिरी मिनट में गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं.

सैंटियाहो (चिली): भारत के लिए दीपिका ने 40वें मिनट में और गगनदीप कौर ने 55वें मिनट में गोल किया. चिली के लिए मारियाना डेल जीसस लागोस ने 21वें मिनट में और फर्नाडा विलाग्राम ने 51वें मिनट में गोल किया.

भारतीय टीम ने बेहतरीन तरीके से मैच की शुरुआत की और चिली के डिफेंस को आजमाया लेकिन शुरुआती 15 मिनट में मौके नहीं बना सकीं. वहीं चिली ने युवा भारतीय टीम को काउंटर अटैक पर परखा जिसका फल उन्हें दूसरे क्वार्टर में मिला.

21वें मिनट में चिली के लिए लागोस ने गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई. भारतीय टीम ने हाफ टाइम से पहले गोल कर वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रही. तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रामकता दिखाई. टीम को कई बार पेनाल्टी कॉर्नर से वंचित कर दिया गया. 40वें मिनट में अंतत: दीपिका ने भारत को बराबरी पर ला दिया.

ये भी पढ़ें- हॉकी इंडिया से जुड़े पांच नए सदस्य

चिली हालांकि रुकी नहीं. उसने 51वें मिनट में एक बार फिर बढ़त ले ली. इस बार चिली को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर विलग्राम गोल करने में सफल रही. भारत ने फिर भी हार नहीं मानी और 55वें मिनट में गगनदीप ने टीम को बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमों ने आखिरी मिनट में गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.