ETV Bharat / sports

पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को दिल का दौड़ा पड़ा, हालत नाजुक

पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उनके नाती कबीर सिंह भोमिया ने उनकी हालत पर अपडेट देते हुए कहा, "डॉक्टर अगले 24 से 48 घंटों तक लगातार उनकी हालत पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही उनकी हालत को लेकर आगे कोई बयान जारी किया जाएगा."

balvir singh senior
balvir singh senior
author img

By

Published : May 12, 2020, 6:56 PM IST

नई दिल्ली: महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सीनियर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था.

बलबीर सिंह के नाती कबीर सिंह भोमिया ने उनकी हालत पर अपडेट देते हुए कहा, "डॉक्टर अगले 24 से 48 घंटों तक लगातार उनकी हालत पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही उनकी हालत को लेकर आगे कोई बयान जारी किया जाएगा. उन्हें अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है."

Balbir Singh Senior
बलबीर सिंह सीनियर

इससे पहले, 95 वर्षीय बलबीर का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया था.

बलबीर लंदन ओलंपिक-1948, हेलसिंकी ओलंपिक-1952 और मेलबर्न ओलंपिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.1952 ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में बलबीर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच गोल किए थे और भारत को 6-1 से जीत दिलाई थी.

बलबीर विश्व कप-1971 में कांस्य और विश्व कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे.

बलबीर को जुलाई 2019 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी उनसे मिलने पहुंचे थे.

बता दें कि महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को नाजुक हालत में शुक्रवार को चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलबीर को शनिवार को उनके घर से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत शुक्रवार शाम को अचानक खराब हो गई थी.

नई दिल्ली: महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सीनियर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था.

बलबीर सिंह के नाती कबीर सिंह भोमिया ने उनकी हालत पर अपडेट देते हुए कहा, "डॉक्टर अगले 24 से 48 घंटों तक लगातार उनकी हालत पर नजर रखेंगे और इसके बाद ही उनकी हालत को लेकर आगे कोई बयान जारी किया जाएगा. उन्हें अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है."

Balbir Singh Senior
बलबीर सिंह सीनियर

इससे पहले, 95 वर्षीय बलबीर का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया था.

बलबीर लंदन ओलंपिक-1948, हेलसिंकी ओलंपिक-1952 और मेलबर्न ओलंपिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.1952 ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में बलबीर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पांच गोल किए थे और भारत को 6-1 से जीत दिलाई थी.

बलबीर विश्व कप-1971 में कांस्य और विश्व कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे.

बलबीर को जुलाई 2019 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी उनसे मिलने पहुंचे थे.

बता दें कि महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को नाजुक हालत में शुक्रवार को चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलबीर को शनिवार को उनके घर से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत शुक्रवार शाम को अचानक खराब हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.