नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय महिला सीनियर हॉकी टीम की 25 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की.
अर्जेंटीना दौरे के बाद भारतीय महिला संभावित टीम बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में रविवार को पहुंची और यहां पहुंचने के साथ ही उन्हें क्वारेंटीन में भेजा दिया गया.
![भारतीय कप्तान रानी रामपाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10624235_ssc.jpg)
25 सदस्यीय संभावितों में सविता, रजनी एतिमारपु और बिच्छू देवी खरीबाम को गोलकीपर के रुप में शामिल किया गया है.
एशिया कप की तैयारियों के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम की ट्रेनिंग शुरू
इनके अलावा डिफेंडर के तौर पर दीप ग्रेस एका, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और निशा को लिया गया है.
![अर्जेंटीना के खिलाफ लालरेमसियामी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10624235_ssa.jpg)
निकी प्रधान, मोनिका, नेहा, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरम्बाम और नमिता टोप्पो मिडफील्डर के तौर पर शामिल हैं जबकि रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता और रश्मिता मिंज फॉरवर्ड के रूप में शामिल की गईं हैं.