ETV Bharat / sports

नरवाना में अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्फ होने से खुश हूं : मनदीप मोर

भारतीय डिफेंडर मनदीप मोर ने उनके गांव में एस्ट्रोटर्फ पिच बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए इसके क्या मायने रखता है.

मनदीप मोर
मनदीप मोर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर मनदीप मोर इस बात से बेहद खुश हैं कि हरियाणा के अंबाला स्थित नरवाना जैसे छोटे शहरों में भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्फ है.

मोर की कप्तानी में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 2019 में सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीता था. उनका मानना है कि इस क्षेत्र में नए टर्फ होने से युवा खिलाड़ियों को कम उम्र से ही काफी मदद मिलेगी.

  • Indian Defender Mandeep Mor is thrilled that his native Narwana, Jind district, Haryana State, now has a new International-standard turf at the Navdeep Stadium! 🏟️

    Read more: https://t.co/ZxLvCBjDhM#IndiaKaGame

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोर ने कहा, "मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए इसके क्या मायने रखता है. हमारे जैसे छोटे गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पिच होना यहां के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है."

मनदीप मोर
मनदीप मोर

उन्होंने कहा, "लोगों को इस बात से अजीब लग सकता है कि नए टर्फ के खुलने से हम इतनी खुशियां क्यों मना रहे हैं. लेकिन हमारे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले अगर हमें ऐसी पिचों पर खेलना होता तो इसके लिए हमें नरवाना से 122 किमी दूर शाहबाद मारकंडा जाना पड़ता था. और बस से वहां तक जाने में दो घंटे लगते थे."

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर मनदीप मोर इस बात से बेहद खुश हैं कि हरियाणा के अंबाला स्थित नरवाना जैसे छोटे शहरों में भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्फ है.

मोर की कप्तानी में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 2019 में सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीता था. उनका मानना है कि इस क्षेत्र में नए टर्फ होने से युवा खिलाड़ियों को कम उम्र से ही काफी मदद मिलेगी.

  • Indian Defender Mandeep Mor is thrilled that his native Narwana, Jind district, Haryana State, now has a new International-standard turf at the Navdeep Stadium! 🏟️

    Read more: https://t.co/ZxLvCBjDhM#IndiaKaGame

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोर ने कहा, "मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए इसके क्या मायने रखता है. हमारे जैसे छोटे गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पिच होना यहां के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है."

मनदीप मोर
मनदीप मोर

उन्होंने कहा, "लोगों को इस बात से अजीब लग सकता है कि नए टर्फ के खुलने से हम इतनी खुशियां क्यों मना रहे हैं. लेकिन हमारे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले अगर हमें ऐसी पिचों पर खेलना होता तो इसके लिए हमें नरवाना से 122 किमी दूर शाहबाद मारकंडा जाना पड़ता था. और बस से वहां तक जाने में दो घंटे लगते थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.