ETV Bharat / sports

FIH अवॉर्ड्स को लेकर लालरेमसियामी ने बयां की अपनी खुशी - मनप्रीत सिंह

लालरेमसियामी ने कहा, "2019 साल मेरे लिए मिला-जुला रहा. निजी तौर पर मेरे लिए बुरा भी रहा क्योंकि इस साल मैंने अपने पिता को खोया. उन्होंने हमेशा मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह ऊपर से मुझे आशिर्वाद दे रहे होंगे. मैं इस अवार्ड को अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं."

Lalremsiami
Lalremsiami
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:12 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच ने साल-2019 की उभरती हुई खिलाड़ी का अवार्ड दिया है. लालरेमसियामी ने यह अवार्ड अपने दिवगांत पिता को समर्पित किया है. इस युवा का साथ ही मानना है कि यह अवार्ड उन्हें टोक्यो ओलम्पिक में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा.

Lalremsiami
लालरेमसियामी

एक बयान में लालरेमसियामी ने कहा, "2019 साल मेरे लिए मिला-जुला रहा. निजी तौर पर मेरे लिए बुरा भी रहा क्योंकि इस साल मैंने अपने पिता को खोया. उन्होंने हमेशा मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह ऊपर से मुझे आशिर्वाद दे रहे होंगे. मैं इस अवार्ड को अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं."

Lalremsiami
लालरेमसियामी

उन्होंने कहा, "यह अवार्ड निश्चित तौर पर आने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए प्ररेणा का काम करेगा और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आत्मविश्वास तथा भरोसा देगा."

Lalremsiami
एफआईएच द्वारा शेयर किया गया लालरेमसियामी का फोटो

21 जून 2019 को भारतीय टीम जापान के हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में चिली के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रही थी तभी लालरेमसियामी को खबर मिली थी कि उनके पिता का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है.

Lalremsiami
लालरेमसियामी

लालरेमसियामी ने हालांकि धैर्य नहीं खोया और कोच शुअर्ड मरेन से कहा कि वह अगला मैच खेलेंगी.

वहीं दूसरी ओर प्लेयर ऑफ दा इयर चुने जाने पर मनप्रीत सिंह ने कहा है कि इस तरह से इंटरनेशलन फेडरेशन की ओर से सराहना मिला बड़ी बात है बेशक ये सब हमारे लिए प्रेरणा का काम करेगा और अब हमारी कोशिश रहेगी कि इस प्रेरमा का भरपूर फायदा उठाते हुए हम देश के लिए ओलंपिक मेडल लाने का प्रयास करें.

Lalremsiami
लालरेमसियामी

इसके अलावा ओलंपिक को लेकर मनप्रीत ने बात करते हुए कहा, "हम टोक्यो ओलम्पिक में जाने को लेकर आत्मविश्वासी हैं. हमने हाल ही में विश्व चैम्पियन बेल्जियम को हराया है जो बताता है कि हम टूर्नामेंट में सकारात्मकता के साथ जाएंगे. हम कोशिश करेंगे कि अच्छी हॉकी खेल सकें और देश के लिए ओलम्पिक पदक जीत सकें."

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा स्ट्राइकर लालरेमसियामी को एफआईएच ने साल-2019 की उभरती हुई खिलाड़ी का अवार्ड दिया है. लालरेमसियामी ने यह अवार्ड अपने दिवगांत पिता को समर्पित किया है. इस युवा का साथ ही मानना है कि यह अवार्ड उन्हें टोक्यो ओलम्पिक में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा.

Lalremsiami
लालरेमसियामी

एक बयान में लालरेमसियामी ने कहा, "2019 साल मेरे लिए मिला-जुला रहा. निजी तौर पर मेरे लिए बुरा भी रहा क्योंकि इस साल मैंने अपने पिता को खोया. उन्होंने हमेशा मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह ऊपर से मुझे आशिर्वाद दे रहे होंगे. मैं इस अवार्ड को अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं."

Lalremsiami
लालरेमसियामी

उन्होंने कहा, "यह अवार्ड निश्चित तौर पर आने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए प्ररेणा का काम करेगा और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आत्मविश्वास तथा भरोसा देगा."

Lalremsiami
एफआईएच द्वारा शेयर किया गया लालरेमसियामी का फोटो

21 जून 2019 को भारतीय टीम जापान के हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में चिली के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रही थी तभी लालरेमसियामी को खबर मिली थी कि उनके पिता का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है.

Lalremsiami
लालरेमसियामी

लालरेमसियामी ने हालांकि धैर्य नहीं खोया और कोच शुअर्ड मरेन से कहा कि वह अगला मैच खेलेंगी.

वहीं दूसरी ओर प्लेयर ऑफ दा इयर चुने जाने पर मनप्रीत सिंह ने कहा है कि इस तरह से इंटरनेशलन फेडरेशन की ओर से सराहना मिला बड़ी बात है बेशक ये सब हमारे लिए प्रेरणा का काम करेगा और अब हमारी कोशिश रहेगी कि इस प्रेरमा का भरपूर फायदा उठाते हुए हम देश के लिए ओलंपिक मेडल लाने का प्रयास करें.

Lalremsiami
लालरेमसियामी

इसके अलावा ओलंपिक को लेकर मनप्रीत ने बात करते हुए कहा, "हम टोक्यो ओलम्पिक में जाने को लेकर आत्मविश्वासी हैं. हमने हाल ही में विश्व चैम्पियन बेल्जियम को हराया है जो बताता है कि हम टूर्नामेंट में सकारात्मकता के साथ जाएंगे. हम कोशिश करेंगे कि अच्छी हॉकी खेल सकें और देश के लिए ओलम्पिक पदक जीत सकें."

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.