ETV Bharat / sports

सीरी-ए: रोमा ने एटलांटा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका - सीरी ए

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एटलांटा ने गुरुवार रात खेले गए इस मुकाबले में 26वें मिनट में ही रुसलन मेलिनोवस्की के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.

Wasteful Atalanta settle for 1-1 draw against Roma
Wasteful Atalanta settle for 1-1 draw againWasteful Atalanta settle for 1-1 draw against Romast Roma
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:38 PM IST

रोम: इटली के क्लब रोमा ने सीरी-ए लीग में खेले गए मुकाबले में एटलांटा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर उसे अंक बांटने के लिए मजबूर कर दिया.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एटलांटा ने गुरुवार रात खेले गए इस मुकाबले में 26वें मिनट में ही रुसलन मेलिनोवस्की के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.

टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ में 75वें मिनट में ब्रियान क्रिस्टांटे के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. इस मैच में दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया. 69वें मिनट में एटलांटा के रोबिन गोसेंस को जबकि इंजरी टाइम में इबानेज को रेड कार्ड का सामना करना पड़ा.

Wasteful Atalanta settle for 1-1 draw against Roma
मैच के दौरान रोमा और अटलांटा के खिलाड़ी

इस ड्रॉ के बाद एटलांटा 65 अंकों के चौथे नंबर पर खिसक गई है, जबकि रोमा 55 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

रोम: इटली के क्लब रोमा ने सीरी-ए लीग में खेले गए मुकाबले में एटलांटा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर उसे अंक बांटने के लिए मजबूर कर दिया.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एटलांटा ने गुरुवार रात खेले गए इस मुकाबले में 26वें मिनट में ही रुसलन मेलिनोवस्की के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.

टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ में 75वें मिनट में ब्रियान क्रिस्टांटे के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. इस मैच में दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया. 69वें मिनट में एटलांटा के रोबिन गोसेंस को जबकि इंजरी टाइम में इबानेज को रेड कार्ड का सामना करना पड़ा.

Wasteful Atalanta settle for 1-1 draw against Roma
मैच के दौरान रोमा और अटलांटा के खिलाड़ी

इस ड्रॉ के बाद एटलांटा 65 अंकों के चौथे नंबर पर खिसक गई है, जबकि रोमा 55 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.