रोम: इटली के क्लब रोमा ने सीरी-ए लीग में खेले गए मुकाबले में एटलांटा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर उसे अंक बांटने के लिए मजबूर कर दिया.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एटलांटा ने गुरुवार रात खेले गए इस मुकाबले में 26वें मिनट में ही रुसलन मेलिनोवस्की के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.
टीम ने इस बढ़त को दूसरे हाफ में 75वें मिनट में ब्रियान क्रिस्टांटे के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. इस मैच में दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया. 69वें मिनट में एटलांटा के रोबिन गोसेंस को जबकि इंजरी टाइम में इबानेज को रेड कार्ड का सामना करना पड़ा.
इस ड्रॉ के बाद एटलांटा 65 अंकों के चौथे नंबर पर खिसक गई है, जबकि रोमा 55 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.