ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम में काफी विविधिता : अदिति - चौहान

अदिति चौहान ने कहा है कि, 'विविधता में एकता हमारी ताकत है. हम सभी एक साथ एक मिशन पर हैं- देश का प्रतिनिधित्व करना. यही हमें परिभाषित करता है. हमें बहुत सारे पात्रों के साथ बातचीत करनी है जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हर किसी के पास बताने के लिए एक अलग कहानी है, जैसे कि उनकी यात्रा, संघर्ष, घर की परिस्थितियां और भी बहुत कुछ.'

Aditi Chauhan
Aditi Chauhan
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने कहा है कि मौजूदा सीनियर टीम में 'विविधता में एकता' है.

अदिति ने हाल में एआईएफएफ टीवी पर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, "जब मैंने पहली बार भारतीय टीम में खेलना शुरू किया था तो उस समय मणिपुर के खिलाड़ियों का काफी दबदबा था, लेकिन अब यह काफी विविधता वाली टीम बन गई है."

Aditi Chauhan
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

उन्होंने कहा, " टीम में बहुत सारे पात्र हैं. एक अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व जो टीम को एकजुट करने में मदद करता है."

गोलकीपर ने कहा, "विविधता में एकता हमारी ताकत है. हम सभी एक साथ एक मिशन पर हैं- देश का प्रतिनिधित्व करना. यही हमें परिभाषित करता है. हमें बहुत सारे पात्रों के साथ बातचीत करनी है जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हर किसी के पास बताने के लिए एक अलग कहानी है, जैसे कि उनकी यात्रा, संघर्ष, घर की परिस्थितियां और भी बहुत कुछ."

अदिति चौहान
अदिति चौहान

दिल्ली की गोलकीपर का मानना है कि युवा लड़कियां मणिपुरी स्ट्राइकर बाला देवी के नक्शेकदम पर चलेगी. बाला देवी विदेशी क्लब से करार करने वाली भारत की पहली महिला फुटबॉलर हैं. बाला देवी ने स्काटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ करार है.

उन्होंने कहा, "बाला एक शानदार खिलाड़ी हैं और रेंजर्स में जाना उनके लिए एक अद्भुत है. उनके खेल का स्तर, संस्कृति काफी अलग है. उनका अनुभव न केवल हमारे लिए बल्कि भारतीय फुटबॉल के लिए काफी अहम है."

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने कहा है कि मौजूदा सीनियर टीम में 'विविधता में एकता' है.

अदिति ने हाल में एआईएफएफ टीवी पर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, "जब मैंने पहली बार भारतीय टीम में खेलना शुरू किया था तो उस समय मणिपुर के खिलाड़ियों का काफी दबदबा था, लेकिन अब यह काफी विविधता वाली टीम बन गई है."

Aditi Chauhan
भारतीय महिला फुटबॉल टीम

उन्होंने कहा, " टीम में बहुत सारे पात्र हैं. एक अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व जो टीम को एकजुट करने में मदद करता है."

गोलकीपर ने कहा, "विविधता में एकता हमारी ताकत है. हम सभी एक साथ एक मिशन पर हैं- देश का प्रतिनिधित्व करना. यही हमें परिभाषित करता है. हमें बहुत सारे पात्रों के साथ बातचीत करनी है जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हर किसी के पास बताने के लिए एक अलग कहानी है, जैसे कि उनकी यात्रा, संघर्ष, घर की परिस्थितियां और भी बहुत कुछ."

अदिति चौहान
अदिति चौहान

दिल्ली की गोलकीपर का मानना है कि युवा लड़कियां मणिपुरी स्ट्राइकर बाला देवी के नक्शेकदम पर चलेगी. बाला देवी विदेशी क्लब से करार करने वाली भारत की पहली महिला फुटबॉलर हैं. बाला देवी ने स्काटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ करार है.

उन्होंने कहा, "बाला एक शानदार खिलाड़ी हैं और रेंजर्स में जाना उनके लिए एक अद्भुत है. उनके खेल का स्तर, संस्कृति काफी अलग है. उनका अनुभव न केवल हमारे लिए बल्कि भारतीय फुटबॉल के लिए काफी अहम है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.