ETV Bharat / sports

Bundesliga : यूनियन बर्लिन ने मेंज को एकतरफा हराया - Joel Pohjanpolo

यूनियन बर्लिन ने अपने खिलाड़ी मैक्स क्रूसे, मार्कस, जोएल पोहजानपोलो और मारविन फ्राइडरिच के ओर से किए गए गोल के दम पर मेंज को 4-0 से करारी शिकस्त दी.

यूनियन बर्लिन
यूनियन बर्लिन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:42 PM IST

बर्लिन: जर्मन फुटबॉल लीग में यूनियन बर्लिन ने मेंज को 4-0 से हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल की. दोनों टीमें इस मैच से पहले एक भी मैच नहीं जीती थीं, लेकिन मेजबान टीम जीत का खाता खोलने में सफल रही.

उसके लिए मैक्स क्रूसे ने 13वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला. इस बीच निको स्कोलोटरबैक ने टीम के लिए दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया. पहले हाफ में यूनियन 1-0 से आगे थी.

यूनियन बर्लिन की टीम
यूनियन बर्लिन की टीम

टीम दूसरे हाफ में भी आगे ही रही. मार्कस ने 49वें मिनट में गोल कर दिया. 63वें मिनट में क्रिस्टोफोर की फ्री किक को मारविन फ्राइडरिच ने गोल कर अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया.

  • Tuesday: moves to Berlin
    Wednesday: starts training
    Friday: subbed on, scores

    It's been a whirlwind week for Joel Pohjanpalo 😅#FCUM05 4-0 pic.twitter.com/rUyrw4pliE

    — Bundesliga English (@Bundesliga_EN) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ देर बाद जोएल पोहजानपोलो ने एक और गोल कर दिया. ये पहली बार है कि यूनियन ने जर्मन लीग में पहली बार तीन से ज्यादो गोल किए हों.

बर्लिन: जर्मन फुटबॉल लीग में यूनियन बर्लिन ने मेंज को 4-0 से हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल की. दोनों टीमें इस मैच से पहले एक भी मैच नहीं जीती थीं, लेकिन मेजबान टीम जीत का खाता खोलने में सफल रही.

उसके लिए मैक्स क्रूसे ने 13वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला. इस बीच निको स्कोलोटरबैक ने टीम के लिए दूसरा गोल करने का मौका गंवा दिया. पहले हाफ में यूनियन 1-0 से आगे थी.

यूनियन बर्लिन की टीम
यूनियन बर्लिन की टीम

टीम दूसरे हाफ में भी आगे ही रही. मार्कस ने 49वें मिनट में गोल कर दिया. 63वें मिनट में क्रिस्टोफोर की फ्री किक को मारविन फ्राइडरिच ने गोल कर अपनी टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया.

  • Tuesday: moves to Berlin
    Wednesday: starts training
    Friday: subbed on, scores

    It's been a whirlwind week for Joel Pohjanpalo 😅#FCUM05 4-0 pic.twitter.com/rUyrw4pliE

    — Bundesliga English (@Bundesliga_EN) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ देर बाद जोएल पोहजानपोलो ने एक और गोल कर दिया. ये पहली बार है कि यूनियन ने जर्मन लीग में पहली बार तीन से ज्यादो गोल किए हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.