ETV Bharat / sports

शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू कराना जरूरी: सुनील छेत्री - Sunil Chhetri latest news

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि फुटबॉल की शुरुआत करने के लिए पहले जरूरी है कि पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू की जाए.

Sunil Chhetri
Sunil Chhetri
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में से हो चुकी है. इसी तरह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और स्पेनिश लीग भी वापसी पर काम कर रही हैं.

यह दोनों लीग भी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेली जाएंगी जो निकट भविष्य में खेलों के लिए एक चलन बन सकता है. यह हाल भारतीय फुटबॉल सीजन के साथ भी हो सकता है.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हालांकि कहा है कि शुरुआत करने के लिए पहले जरूरी है कि पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू की जाए.

Sunil Chhetri
फुटबॉल ग्राउंड

छेत्री ने गैरलाभकारी संगठन युवा के साथ वेबीनार में बात करते हुए कहा, "कोरियन लीग और बुंदेसलीगा हर दिन ट्रेनिंग करने से पहले हर खिलाड़ी का टेस्ट ले रही हैं. जब वो लोग मैच में जाते हैं उससे पहले ही उनका टेस्ट हो चुका होता है और पता चल चुका होता है कि उनके अंदर वायरस नहीं है. लेकिन आप नहीं जानते, क्योंकि इस वायरस से संक्रमित कई लोगों में इसके लक्षण नहीं होते. इसलिए ही, सुरक्षा की दूसरी परत की जरूरत है और इसलिए ही वह लोग कह रहे हैं कि एक दूसरे के गले नहीं मिलो, थूके मत."

Sunil Chhetri
भारतीय फुटबॉल टीम

बेंगलुरू एफसी के कप्तान ने कहा, "लेकिन, मुझे लगता है कि पहला चरण ट्रेनिंग है. मैच सप्ताह में एक बार होंगे, लेकिन आप ट्रेनिंग हर दिन कर सकते हो. 30 खिलाड़ी कम से कम होंगे, 12 कोच होंगे और एक बॉल ब्वॉय और किट मैन. हर कोई घर वापस जाएगा तो आप नहीं जानते कि कौन किससे मिल रहा है, लेकिन फिर भी आपको शुरू तो करना है."

इस वेबीनार में क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान, बैडमिंटन स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज अंजुम मुदगिल भी थीं.

बता दें कि भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 71,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

नई दिल्ली: जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा की शुरुआत बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में से हो चुकी है. इसी तरह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और स्पेनिश लीग भी वापसी पर काम कर रही हैं.

यह दोनों लीग भी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेली जाएंगी जो निकट भविष्य में खेलों के लिए एक चलन बन सकता है. यह हाल भारतीय फुटबॉल सीजन के साथ भी हो सकता है.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हालांकि कहा है कि शुरुआत करने के लिए पहले जरूरी है कि पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू की जाए.

Sunil Chhetri
फुटबॉल ग्राउंड

छेत्री ने गैरलाभकारी संगठन युवा के साथ वेबीनार में बात करते हुए कहा, "कोरियन लीग और बुंदेसलीगा हर दिन ट्रेनिंग करने से पहले हर खिलाड़ी का टेस्ट ले रही हैं. जब वो लोग मैच में जाते हैं उससे पहले ही उनका टेस्ट हो चुका होता है और पता चल चुका होता है कि उनके अंदर वायरस नहीं है. लेकिन आप नहीं जानते, क्योंकि इस वायरस से संक्रमित कई लोगों में इसके लक्षण नहीं होते. इसलिए ही, सुरक्षा की दूसरी परत की जरूरत है और इसलिए ही वह लोग कह रहे हैं कि एक दूसरे के गले नहीं मिलो, थूके मत."

Sunil Chhetri
भारतीय फुटबॉल टीम

बेंगलुरू एफसी के कप्तान ने कहा, "लेकिन, मुझे लगता है कि पहला चरण ट्रेनिंग है. मैच सप्ताह में एक बार होंगे, लेकिन आप ट्रेनिंग हर दिन कर सकते हो. 30 खिलाड़ी कम से कम होंगे, 12 कोच होंगे और एक बॉल ब्वॉय और किट मैन. हर कोई घर वापस जाएगा तो आप नहीं जानते कि कौन किससे मिल रहा है, लेकिन फिर भी आपको शुरू तो करना है."

इस वेबीनार में क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान, बैडमिंटन स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, निशानेबाज अंजुम मुदगिल भी थीं.

बता दें कि भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 71,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.