ETV Bharat / sports

एफसी बार्सिलोना छोड़ एटलेटिको मैड्रिड पहुंचे सुआरेज - Lionel Messi

एफसी बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज को स्पेनीश क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने 60 लाख यूरो के सौदे से साथ अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है.

स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज
स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:40 PM IST

मैड्रिड: उरुग्वे के करिश्माई फॉरवर्ड लुइस सुआरेज ने एफसी बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया है. सुआरेज अब स्पेन के ही एक अन्य अग्रणी क्लब एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलते दिखेंगे. मैड्रिड स्थित क्लब ने सुआरेज के ट्रांसफर की पुष्टि की.

क्लब ने अपने बयान में कहा, "एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत लुइस सुआरेज का ट्रांसफर हो रहा है. इस ट्रांसफर के बदले एटलेटिको एफसी बार्सिलोना को 60 लाख यूरो देगा."

सुआरेज छह साल से एफसी बार्सिलोना के साथ थे. इस दौरान सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए और लियोनेल मेसी तथा नेमार के साथ शानदार तिकड़ी बनाई थी, जिससे दूसरे क्लब थर्राते थे.

स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज
स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज

33 साल के सुआरेज 2014 में लिवरपूल छोड़कर बार्सिलोना आए थे. छह साल में सुआरेज ने बार्सिलोना के साथ चार ला लीगा खिताब, चार कोपा डेर रे खिताब, एक चैम्पियंस लीग और एक क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीते.

इस बीच, एटलेटिको ने ये भी कहा है कि टीम में शामिल करने से पहले सुआरेज का मेडिकल होगा और सारी योग्यताएं पूरी करने के बाद ही उन्हें क्लब के लिए खेलने का मौका मिलेगा.

स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को अगले महीने चिली और इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए उरुग्वे की 26 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

मैड्रिड: उरुग्वे के करिश्माई फॉरवर्ड लुइस सुआरेज ने एफसी बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया है. सुआरेज अब स्पेन के ही एक अन्य अग्रणी क्लब एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलते दिखेंगे. मैड्रिड स्थित क्लब ने सुआरेज के ट्रांसफर की पुष्टि की.

क्लब ने अपने बयान में कहा, "एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत लुइस सुआरेज का ट्रांसफर हो रहा है. इस ट्रांसफर के बदले एटलेटिको एफसी बार्सिलोना को 60 लाख यूरो देगा."

सुआरेज छह साल से एफसी बार्सिलोना के साथ थे. इस दौरान सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए और लियोनेल मेसी तथा नेमार के साथ शानदार तिकड़ी बनाई थी, जिससे दूसरे क्लब थर्राते थे.

स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज
स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज

33 साल के सुआरेज 2014 में लिवरपूल छोड़कर बार्सिलोना आए थे. छह साल में सुआरेज ने बार्सिलोना के साथ चार ला लीगा खिताब, चार कोपा डेर रे खिताब, एक चैम्पियंस लीग और एक क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीते.

इस बीच, एटलेटिको ने ये भी कहा है कि टीम में शामिल करने से पहले सुआरेज का मेडिकल होगा और सारी योग्यताएं पूरी करने के बाद ही उन्हें क्लब के लिए खेलने का मौका मिलेगा.

स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को अगले महीने चिली और इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए उरुग्वे की 26 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.