ETV Bharat / sports

IWL: सेमीफाइनल से SSB वुमेन एफसी बस एक कदम दूर - लुधियाना

आईडब्ल्यूएल में एसएसबी वुमेन एफसी ने पंजिम फुटबॉलर्स को 6-2 से आसानी से मात दी. इस शानदार जीत के बाद एसएसबी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.

SSB women FC
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:56 AM IST

लुधियाना: एसएसबी वुमेन एफसी ने इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) में बुधवार को पंजिम फुटबॉलर्स को 6-2 से हरा दिया.

गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजिम फुटबॉलर्स के लिए करिश्मा ने चौथे मिनट में ही गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन संगीता बासफोर ने 12वें मिनट में गोल कर एसएसबी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस तरह पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा.

एसएसबी वुमेन एफसी vs पंजिम फुटबॉलर्स
एसएसबी वुमेन एफसी vs पंजिम फुटबॉलर्स

दूसरे हाफ में एसएसबी के लिए कई गोल देखने को मिले. संगीता ने 57वें जबकि सुमिला चानू ने 55वें और 60वें तथा रंजीता देवी ने 67वें और 81वें मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी.

मार्क विल्मोट्स बने ईरान फुटबॉल टीम के कोच

पंजिम फुटबॉलर्स की ओर से करिश्मा ने 89वें मिनट में गोल दागा. इस जीत के बाद एसएसबी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.

लुधियाना: एसएसबी वुमेन एफसी ने इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) में बुधवार को पंजिम फुटबॉलर्स को 6-2 से हरा दिया.

गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजिम फुटबॉलर्स के लिए करिश्मा ने चौथे मिनट में ही गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन संगीता बासफोर ने 12वें मिनट में गोल कर एसएसबी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस तरह पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा.

एसएसबी वुमेन एफसी vs पंजिम फुटबॉलर्स
एसएसबी वुमेन एफसी vs पंजिम फुटबॉलर्स

दूसरे हाफ में एसएसबी के लिए कई गोल देखने को मिले. संगीता ने 57वें जबकि सुमिला चानू ने 55वें और 60वें तथा रंजीता देवी ने 67वें और 81वें मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी.

मार्क विल्मोट्स बने ईरान फुटबॉल टीम के कोच

पंजिम फुटबॉलर्स की ओर से करिश्मा ने 89वें मिनट में गोल दागा. इस जीत के बाद एसएसबी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.

Intro:Body:

इंडियन वुमेंस लीग के सेमीफाइनल से एसएसबी वुमेन एफसी बस एक कदम दूर



 



आईडब्ल्यूएल में एसएसबी वुमेन एफसी ने पंजिम फुटबॉलर्स को 6-2 से आसानी से मात दी. इस शानदार जीत के बाद एसएसबी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.





लुधियाना: एसएसबी वुमेन एफसी ने इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) में बुधवार को पंजिम फुटबॉलर्स को 6-2 से हरा दिया.



गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजिम फुटबॉलर्स के लिए करिश्मा ने चौथे मिनट में ही गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन संगीता बासफोर ने 12वें मिनट में गोल कर एसएसबी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस तरह पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा.



दूसरे हाफ में एसएसबी के लिए कई गोल देखने को मिले. संगीता ने 57वें जबकि सुमिला चानू ने 55वें और 60वें तथा रंजीता देवी ने 67वें और 81वें मिनट में गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी.



पंजिम फुटबॉलर्स की ओर से करिश्मा ने 89वें मिनट में गोल दागा. इस जीत के बाद एसएसबी की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.