रियो डी जनेरियो: ब्राजीलियन क्लब साओ पाउलो फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के उरुग्वे स्ट्राइकर एडिंसन कवानी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जल्द ही औपचारिक बोली लगा सकता है.
कवानी के पूर्व उरुग्वे के टीम के साथी डिएगो लुगानो अब साओ पाउलो क्लब के निदेशक हैं. उनका मानना है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी के साथ इस साल जुलाई में करार पूरा हो सकता है.
लुगानो ने कहा, " मुझे लगता है कि बोका में जाने से पहले वह मेरे साथ साओ पाउलो से जुड़ेंगे. मैं यह बात काफी लंबे समय से कह रहा हूं. इसमें कोई नई बात नहीं है."
ऐसी खबरें भी है कि फ्लेमिंगो भी कवानी को अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब है. साओ पाउलो ने डानी अल्वेस को अपनी टीम में शामिल किया है, जोकि कवानी के साथ पीएसजी में खेल चुका है.