जिनेवा : पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी आज अपनी-अपनी टीम की ओर से यूईएफए चैंपियंस लीग 2020-21 सीजन के ग्रुप जी के मैच में आमने-सामने होंगे. जुवेंतस और बार्सिलोना के बीच आज मुकाबला होगा.
मेसी और रोनाल्डो प्रतिद्वंद्वी है और दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता तब से चली आ रही है जब से रोनाल्डो रियाल मेड्रिड के लिए खेलते थे. उन्होंने बैलन डी ऑर के 12 में से 11 अवॉर्ड जीते हुए हैं.
वहीं, 2020 की अजेय फाइनलिस्ट पीएसजी क्लब के पास मैनचेस्टर युनाइटेड से बदला लेने का मौका होगा, जिन्होंने उनको दो सीजन पहले अंतिम 16 में मात दे दी थी.
गौरतलब है कि पीएसजी ग्रुप एच में आरबी लीपजीग के खिलाफ खेलेगी. पिछले सीजन सेमीफाइनल में अगस्त में लिस्बन में दोनों क्लब भिड़े थे. उस सीजन पैरिस ने 3-0 से बायर्न को हरा दिया था और फाइनल जीत लिया था.
इंग्लिश प्रीमियर लीग की चैंपियन लिवरपूल ने 2019 में चैंपियंस लीग जीती थी और अब उनका मुकाबला ग्रुप डी में एजैक्स और एटलांटा से होगा.
बायर्न को एटलेटिको मैड्रिड का गुप ए में सामना करना होगा. 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे ग्रुप स्टेज में सभी छह राउंड आठ हफ्तों तक खेले जाएंगे. 2020-21 यूईएफए चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज का ड्रॉ गुरुवार को जिनेवा में किया गया. ग्रुप जी की अन्य दो टीमें डायनामो क्यिव और फेरेंक्वारोज हैं.
चैंपियंस लीग 2019-2020 सीजन की विजेता बायर्न म्यूनिख ग्रुप ए में हैं. उनके साथ टीम में एटलेटिको मैड्रिड, सैल्जबर्ग और लोकोमोटिव मोस्कवा.
चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज ड्रॉ :
ग्रुप ए: बायर्न, एटलेटिको मैड्रिड, साल्जबर्ग, लोकोमोटिव मॉस्कवा
ग्रुप बी: रियाल मैड्रिड, शेखर डोनेट्स्क, इंटरनजियोनेल, मोनचेंग्लाडबैच
ग्रुप सी: पोर्टो, मैनचेस्टर सिटी, ओलंपियाकस, मार्सिले
ग्रुप डी: लिवरपूल, अजाक्स, अटलांता, मिडजिलैंड
ग्रुप ई: सेविला, चेल्सी, क्रास्नोडार, रेनेस
ग्रुप एफ: जीनत, डॉर्टमुंड, लाज़ियो, क्लब ब्रुग
ग्रुप जी: जुवेंटस, बार्सिलोना, डायनामो कीव, फेरेन्कवरोस
ग्रुप एच: पैरिस, मैनचेस्टर यूनाइटेड, लिपजिग, इस्तांबुल बसासीर