पेरिस: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी नेमार 2019-20 सीजन से पहले के ट्रेनिंग सेशन में नहीं पहुंचे, जिसके कारण क्लब उन पर कार्रवाई करेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय ब्राजील के खिलाड़ी को सोमवार को ट्रेनिंग पर पहुंचना था. वह चोटिल होने के कारण ब्राजील के लिए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भी नहीं खेले.
ब्राजील ने पेरू को 3-1 से मात देकर खिताब जीता.
क्लब ने एक बयान में कहा, "पीएजसी ने देखा कि नेमार जूनियर निर्धारित समय और स्थान पर मौजूद नहीं थे. इसके लिए उन्होंने क्लब से अनुमति भी नहीं मांगी."
पीएसजी के ट्रेनिग में शामिल न होने के कारण नेमार के स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है.
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसप बाटरेमेयू ने पिछले सप्ताह कहा था कि नेमार फ्रेंच क्लब छोड़ना चाहते हैं.
नेमार ने 22.2 करोड़ यूरो में पीएसजी से जुड़ने के बाद से 37 मैच में 34 गोल दागे हैं. हालांकि, इस दौरान वह चोट से जूझते रहे हैं.