ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: शेफील्ड यूनाइटेड ने ब्राइटन को और चेल्सी ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 1-0 से हराया - वेस्ट हैम यूनाइटेड

फरवरी के बाद से अपना पहला गोल दागने वाले जर्मन फॉरवर्ड टिमो वेर्नर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चेल्सी ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वेस्ट हैम यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया.

Premier league: Sheffield vs Brighton, Chelsea vs west ham united
Premier league: Sheffield vs Brighton, Chelsea vs west ham united
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 4:59 PM IST

लंदन: डेविड मैक्गोल्ड्रीक के एकमात्र विजयी गोल की बदौलत शेफील्ड यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में खेले गए मुकाबले में ब्राइटन को 1-0 से मात दी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में मैक्गोल्ड्रीक ने 19वें मिनट में ही गोल करके शेफील्ड को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने अंत तक कायम रखते हुए पूरे तीन अंक हासिल कर लिए.

मैक्गोल्ड्रीक का सीजन का यह सातवां गोल है. हार के बाद भी ब्राइटन सातवें नंबर पर कायम है. वहीं, शेफील्ड यूनाइटेड 33 मैचों में 17 अंकों के साथ 20वें नंबर पर है.

Premier league: Sheffield vs Brighton, Chelsea vs west ham united
मैच के दौरान खिलाड़ी

वहीं दूसरी ओर फरवरी के बाद से अपना पहला गोल दागने वाले जर्मन फॉरवर्ड टिमो वेर्नर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चेल्सी ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वेस्ट हैम यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में एकमात्र गोल चेल्सी की ओर से आया, जोकि वेर्नर ने 43वें मिनट में किया. वेर्नर का आरबी लिपजिग छोड़कर चेल्सी से जुड़ने के बाद से यह छठा गोल है.

वेस्ट हैम की टीम के बेलब्यूएना को 81वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर इसके बाद टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. हार के बाद वेस्ट हैम अब पांचवें नंबर पर कायम है और उसके चेल्सी से तीन अंक कम है.

लंदन: डेविड मैक्गोल्ड्रीक के एकमात्र विजयी गोल की बदौलत शेफील्ड यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में खेले गए मुकाबले में ब्राइटन को 1-0 से मात दी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में मैक्गोल्ड्रीक ने 19वें मिनट में ही गोल करके शेफील्ड को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने अंत तक कायम रखते हुए पूरे तीन अंक हासिल कर लिए.

मैक्गोल्ड्रीक का सीजन का यह सातवां गोल है. हार के बाद भी ब्राइटन सातवें नंबर पर कायम है. वहीं, शेफील्ड यूनाइटेड 33 मैचों में 17 अंकों के साथ 20वें नंबर पर है.

Premier league: Sheffield vs Brighton, Chelsea vs west ham united
मैच के दौरान खिलाड़ी

वहीं दूसरी ओर फरवरी के बाद से अपना पहला गोल दागने वाले जर्मन फॉरवर्ड टिमो वेर्नर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चेल्सी ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में वेस्ट हैम यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में एकमात्र गोल चेल्सी की ओर से आया, जोकि वेर्नर ने 43वें मिनट में किया. वेर्नर का आरबी लिपजिग छोड़कर चेल्सी से जुड़ने के बाद से यह छठा गोल है.

वेस्ट हैम की टीम के बेलब्यूएना को 81वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर इसके बाद टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. हार के बाद वेस्ट हैम अब पांचवें नंबर पर कायम है और उसके चेल्सी से तीन अंक कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.