बेंगलुरु: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरू एफसी के कोच चार्ल्स कुआड्राट ने कहा है कि मौजूदा चैंपियन होने के नाते टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं है. बेंगलुरू एफसी की टीम सोमवार को कांतीरावा स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
कुआड्राट ने कहा,"सभी नए खिलाड़ियों के साथ हम इस सीजन की शुरूआत करने के तैयार हैं. हमारा प्री-सीजन का काफी शानदार रहा था. समर्थकों और क्लबों के बीच काफी लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं, इसलिए हम यहां खेलने से काफी खुश होंगे."
कोच के रूप में बेंगलुरू के साथ अपना दूसरा सीजन होने के बाद कुआड्राट ने कहा कि वो खिताब बचाने के लिए कुछ रणनीतियों को लागू करेंगे.
उन्होंने कहा,"नए सीजन में हमारे पास नई चीजें शुरू करने और विभिन्न पहलूओं के साथ काम करने का मौका है. ये समय नए खिलाड़ियों के लिए टीम के माहौल में ढलने का भी है."
ये पूछे जाने पर कि मौजूदा चैंपियन होने के नाते खिताब बचाने के लिए टीम पर क्या कोई दबाव है, उन्होंने कहा,"मैंने कभी अपने खिलाड़ियों को ये नहीं कहा है कि उन्हें खिताब बचाना है. महत्वपूर्ण चीज ये है कि हम प्रतिस्पर्धात्मक रहें हैं और प्लेऑफ में पहुंचे. एक बार जब आप प्लेऑफ में पहुंच जाते हैं तो फिर आपके पास तीन मैच बचते हैं, जिसमें कुछ भी हो सकता है."