साओ पाउलो: अगले महीने यहां के कोरिंथियंस एरेना में होने वाला 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर दौर में ब्राजील का पहला मुकाबला होना है लेकिन इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक साओ पाउलो स्टेट गवर्मेट ने ये आदेश जारी किया है.
ब्राजीली फुटबॉल महासंघ ने ब्राजीली स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो 30 फीसदी क्षमता के साथ स्टेडियम में मुकाबला कराने की अनुमति चाहते है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और इसी के बाद फुटबॉल महासंघ ने ये आदेश पारित किया है.
ब्राजील और बोलीविया का मुकाबला दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े मेट्रोपॉलिटन शहर साओ पाउलो में 9 अक्टूबर को खेला जाना है और इसके चार दिन बार उसे लीमा में पेरू के खिलाफ एक और क्वालीफायर खेलना है.
दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च से होनी थी लेकिन पब्लिक हेथ क्राइसिस के कारण इस दो बार टालना पड़ा था.
ब्राजील में कोरोना के कारण अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण जारी प्रतिबंधों के चलते मेक्सिको और कोस्टा रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच को भी रद कर दिया गया था. दोनों देशों के फुटबॉल महासंघों ने ये जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको और कोस्टा रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन 30 सितंबर को मेक्सिको सिटी में होना था.
लेकिन कोस्टा रीका ने कहा है कि क्वारंटीन नियमों के कारण उनके पास इस मैच से हटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था.
इस महीने की शुरुआत में, कोस्टा रीका टीम के अधिकारियों ने कहा था कि यदि देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14-दिन के क्वारंटाइन को अनिवार्य रूप से नहीं हटाया तो मैच संभव नहीं होगा.
मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, महासंघ ने अपनी सरकार से अक्टूबर और नवंबर के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय मैच कार्यक्रमों की सुविधा के लिए बातचीत शुरू करने को कहा है.