हैदराबाद : जॉन ओबी मिकेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ' इजिप्ट वो देश है जहां से मैंने अपने राष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी और खत्म भी यहीं से कर रहा हूं. साल 2006 में मैंने अपने देश के लिए पहला आधिकारिक चैंपियनशिप खेला था. मेरा राष्ट्रीय करियर 2003 में अंडर -17 विश्व कप से शुरू हुआ था और मैं राष्ट्रीय टीम का आभारी हूं कि मुझे अपना कौशल दिखाने का मौका दिया और मेरे करियर को एक अविश्वसनीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करियर बनाया.'
उन्होंने आगे लिखा, '32 साल की उम्र में, मेरे नेशनल टीम से रिटायर होने का समय आ गया है और उन युवाओं को मौका मिलना चाहिए जिन्होंने बेहतरीन खेल के जरिए 2019 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में कांस्य पदक हासिल किया. '
ओबी ने अपने देश और नाइजीरिया के लोगों को उनके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि ओबी मिकेल ने 2013 में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस जीता और 2016 ओलंपिक खेलों में भी कांस्य पदक जीता था. उन्होंने 2014 और 2015 में नाइजीरिया का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने दो प्रीमियर लीग खिताब के साथ इंग्लिश क्लब साइड चेल्सी का प्रतिनिधित्व करते हुए चैंपियन लीग और यूरोपा लीग ट्रॉफी भी जीती है.