पैरिस : पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार के बारे में कई दिनों से चर्चा जारी थी कि वे पीएसजी छोड़ कर बार्सिलोना में जाने वाले हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पीएसजी में ही रहेंगे. फ्रांस के एक अखबार के मुताबिक, बार्सिलोना में जाने में असमर्थ नेमार ने जानकारी दी है कि वे ये सीजन पीएसजी में रह कर ही खत्म करेंगे.
यह भी पढ़ें- दानिल मेदवदेव पर लगा 9000 डॉलर का जुर्माना, US Open में किया था अभद्र व्यवहार
नेमार ने दो सीजन में खेले गए 58 मैचों में 51 गोल किए हैं. हालांकि इस सीजन वे अपने क्लब के हर मैच का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि उनके बार्सिलोना में जाने की खबरें तेज रही थीं. गुरुवार को उन्होंने पीएसजी के साथ ट्रेनिंग ली थी लेकिन कोच थॉमस तुचेल ने उनको टीम में नहीं लिया. इस टीम ने मेट्ज को शुक्रवार को 2-0 से हराया था.