न्यूयॉर्क: पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) फॉरवर्ड नेमार ने घोषणा की है कि वो ट्रेनिंग पर लौट आए हैं और वो काफी खुश हैं. जिसका मतलब ये है कि वो कोरोनोवायरस से उबर गए है और आइसोलेशन से बाहर निकल आए हैं.
28 वर्षीय स्ट्राइकर नेमार पीएसजी टीम के 7 कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों में से एक थे जिनको हाल ही में कोरोना टेस्ट सकारात्मक निकला था.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य संक्रमित खिलाड़ियों में म्बाप्पे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया, लिएंड्रो परेडेस, कीलर नवीस और मार्क्विनोस शामिल हैं.
![Neymar cleared of COVID-19, returns to training](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8772348_thum.jpg)
ब्राजीलियन स्टार नेमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को पोस्ट किया गया, "मैं ट्रेनिंग के लिए वापस आ गया हूं, #CORONAOUT अब मैं खुश हूं."
इन प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने थॉमस ट्चेल की टीम को काफी कमजोर कर दिया था क्योंकि गुरुवार को लेंस के खिलाफ लीग 1 के चैंपियन ने मैच खेलकर 0-1 से हार का सामना किया था.
![Neymar cleared of COVID-19, returns to training](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8772348_khvhdgt.jpg)
पीएसजी के लिए 18 साल के कायस रुइज आटिल और एर्नाउड केलिमेएंडो फर्स्ट टीम के लिए अपना पदार्पण कर रहे थे जबकि 20 साल के मार्सिन बुल्का केवल अपना दूसरा मैच खेल रहे थे.
कैमरून के अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइकर इग्नैटियस गनागो ने 57वें मिनट में बोल करके लेन्स की टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
टचेल की टीम आने वाले सप्ताह में काफी व्यस्त सत्र बिताने वाली है जिसमें उनका सामना पिछले सीजन के उपविजेता मार्सिले से होगा.