ETV Bharat / sports

अगर मैं शुरू से साथ होता तो मिलान चैंपियन होती : इब्राहिमोविक

ज्लाटान इब्राहिमोविक की टीम एसी मिलान ने सेरी-ए की मौजूदा विजेता जुवेंतस को शुरुआत में दो गोल से पिछड़ने के बावजूद 4-2 से हराया.

ज्लाटान इब्राहिमोविक
ज्लाटान इब्राहिमोविक
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:42 PM IST

मिलान: इटालियन क्लब एसी मिलान के अनुभवी स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक ने चोट के बाद बेहतरीन वापसी की है. काफी समय से संघर्ष कर रही मिलान ने कोरोनावायरस के बाद फुटबॉल के दोबारा से शुरू होने के बाद बेहतरीन वापसी की है और उसने लगातार दो मैच जीते हैं.

इब्राहिमोविक ने मैच के बाद कहा,"इसमें कोई राज नहीं हैं कि मेरी उम्र बढ़ रही है, लेकिन ये सिर्फ एक नंबर है. मैं अब भी जीवित महसूस करना चाहता हूं और सिर्फ खेलना चाहता हूं. मेरे पास पहले जैसी काया नहीं है, लेकिन मैं बुद्धि से इससे पार पा सकता हूं."

जश्न मनाते इब्राहिमोविक
जश्न मनाते इब्राहिमोविक

इब्राहिमोविक ने इटली की फुटबॉल लीग सेरी-ए की मौजूदा विजेता जुवेंतस के खिलाफ गोल किया था और दो गोल से पिछड़ने के बावजूद टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की थी. हालांकि जुवेंतस अभी भी दूसरे स्थान पर काबिज लैजियो से सात अंक आगे है. जुवेंतस के इस समय 75 अंक हैं तो लैजियो के 68 अंक हैं.

केस्सी के साथ इब्राहिमोविक
केस्सी के साथ इब्राहिमोविक

उन्होंने कहा कि अगर वो सीजन की शुरुआत से ही टीम के साथ होते तो मिलान चैंपियन होती.

उन्होंने कहा,"मुझे खेद है कि मैं आधा सीजन बीत जाने के बाद टीम के साथ आया. अगर मैं पहले दिन से ही टीम के साथ होता तो वो चैंपियनशिप जीत गई होती. मैं अध्यक्ष, कोच और खिलाड़ी हूं. लेकिन मुझे केवल एक खिलाड़ी होने का ही भुगतान मिलता है. ये सही पक्ष नहीं है."

मिलान: इटालियन क्लब एसी मिलान के अनुभवी स्ट्राइकर ज्लाटान इब्राहिमोविक ने चोट के बाद बेहतरीन वापसी की है. काफी समय से संघर्ष कर रही मिलान ने कोरोनावायरस के बाद फुटबॉल के दोबारा से शुरू होने के बाद बेहतरीन वापसी की है और उसने लगातार दो मैच जीते हैं.

इब्राहिमोविक ने मैच के बाद कहा,"इसमें कोई राज नहीं हैं कि मेरी उम्र बढ़ रही है, लेकिन ये सिर्फ एक नंबर है. मैं अब भी जीवित महसूस करना चाहता हूं और सिर्फ खेलना चाहता हूं. मेरे पास पहले जैसी काया नहीं है, लेकिन मैं बुद्धि से इससे पार पा सकता हूं."

जश्न मनाते इब्राहिमोविक
जश्न मनाते इब्राहिमोविक

इब्राहिमोविक ने इटली की फुटबॉल लीग सेरी-ए की मौजूदा विजेता जुवेंतस के खिलाफ गोल किया था और दो गोल से पिछड़ने के बावजूद टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की थी. हालांकि जुवेंतस अभी भी दूसरे स्थान पर काबिज लैजियो से सात अंक आगे है. जुवेंतस के इस समय 75 अंक हैं तो लैजियो के 68 अंक हैं.

केस्सी के साथ इब्राहिमोविक
केस्सी के साथ इब्राहिमोविक

उन्होंने कहा कि अगर वो सीजन की शुरुआत से ही टीम के साथ होते तो मिलान चैंपियन होती.

उन्होंने कहा,"मुझे खेद है कि मैं आधा सीजन बीत जाने के बाद टीम के साथ आया. अगर मैं पहले दिन से ही टीम के साथ होता तो वो चैंपियनशिप जीत गई होती. मैं अध्यक्ष, कोच और खिलाड़ी हूं. लेकिन मुझे केवल एक खिलाड़ी होने का ही भुगतान मिलता है. ये सही पक्ष नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.