ETV Bharat / sports

इंतजार हुआ खत्म: मेसी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया, देखिए VIDEO - पीएसजी

जीत के बाद मेसी ने कहा, "मुझे खुशी है कि गोल कर सका. मैने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है. जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा.’’

messi scores desperate goal against Manchester city
messi scores desperate goal against Manchester city
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 1:00 PM IST

पेरिस: लियोनेल मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जिसकी बदौलत टीम ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2 - 0 से हराया.

छह बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेसी ने 74वें मिनटमें गोल दागा जिसके लिये उन्हें फ्लिक काइलियान एमबाप्पे से मिली थी.

जीत के बाद मेसी ने कहा, "मुझे खुशी है कि गोल कर सका. मैने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है. जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा.’’

ये भी पढ़ें- भारत-पाक T-20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद IPL को मिलेंगी 2 नई टीमें

मेसी ने बार्सीलोना के लिये 672 गोल किए लेकिन पीएसजी के लिए तीन मैचों में उनका ये पहला गोल था. सिटी की पीएसजी के खिलाफ पिछले पांच मैचों में ये पहली बार थी.

पीएसजी ग्रुप ए में गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर है. क्लब ब्रजे और पीएसजी के समान चार अंक है जबकि सिटी तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

पेरिस: लियोनेल मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जिसकी बदौलत टीम ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2 - 0 से हराया.

छह बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेसी ने 74वें मिनटमें गोल दागा जिसके लिये उन्हें फ्लिक काइलियान एमबाप्पे से मिली थी.

जीत के बाद मेसी ने कहा, "मुझे खुशी है कि गोल कर सका. मैने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है. जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा.’’

ये भी पढ़ें- भारत-पाक T-20 विश्व कप मैच के एक दिन बाद IPL को मिलेंगी 2 नई टीमें

मेसी ने बार्सीलोना के लिये 672 गोल किए लेकिन पीएसजी के लिए तीन मैचों में उनका ये पहला गोल था. सिटी की पीएसजी के खिलाफ पिछले पांच मैचों में ये पहली बार थी.

पीएसजी ग्रुप ए में गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर है. क्लब ब्रजे और पीएसजी के समान चार अंक है जबकि सिटी तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.