पेरिस : स्थानापन्न खिलाड़ी काइलियान एम्बाप्पे ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से 100वां गोल दागा जिससे फ्रेंच फुटबॉल लीग में शीर्ष पर चल रही इस टीम ने मोंटपेलियर को 3-1 से शिकस्त दी.
पीएसजी की ओर से 137वां मैच खेल रहे 21 साल के एमबापे ने लेविन कुर्जावा के क्रॉस पर 90वें मिनट में गोल दागकर टीम की ओर से गोल का शतक पूरा किया.
21 साल के इस खिलाड़ी ने 137 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. वह क्लब के साथ 2017 से खेल रहे हैं. वह अब क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनके साथ इस स्थान पर संयुक्त रूप से डोमिनिक्यू रोचेटेन हैं जिन्होंने 255 मैचों में अपने गोल का शतक पूरा किया था.
इस सूची में उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिसन कवानी 200 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं. स्वीडन के महान खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच 156 गोलों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
कोलिन डेग्बा ने इससे पहले पीएसजी को 32वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन स्टेफी माविडिडि ने 40वें मिनट में मोंटपेलियर को बराबरी दिला दी.
मोइसे कीन ने 76वें मिनट में पीएसजी को फिर बढ़त दिलाई जबकि एमबापे ने टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.
पेरिस सेंट जर्मेन ने इस जीत के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे मार्सिले पर चार अंक की बढ़त बना ली है.
शनिवार के एक अन्य मैच में रेनेस को लेंस के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी. रेनेस की टीम पिछले 13 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है.