लंदन: मॉरिजियो सारी ने इंग्लिश क्लब चेल्सी के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया है. लंदन स्थित क्लब ने रविवार को इसकी घोषणा की.
सारी ने 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले चेल्सी के मुख्य कोच का पद संभाला था और टीम के साथ यूरोपा लीग का खिताब जीता जो एक कोच के रूप में उनके पेशेवर करियर का पहला खिताब था.
मीडिया के अनुसार, सारी अब इटली लीग की मौजूदा चैंपियन जुवेंतस के कोच बनेंगे. उन्होंने जुवेंतस के साथ तीन साल का करार किया है.
आपको बता दें सारी को अपना कोच बनाने के लिए जुवेंतस ने चेल्सी को 50 लाख पाउंड का भुगतान किया.
चेल्सी की निदेशक मारिना ग्रानोव्स्कीया ने कहा,"यूरोपा लीग फाइनल के बाद हमारी बातचीत के दौरान मॉरिजियो ने स्पष्ट किया कि वो अपने मूल देश में लौटना चाहते हैं."
गौरतलब है कि चेल्सी से जुड़ने से पहले सारी इटली के क्लब नेपोली के मुख्य कोच थे.