ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को 4-1 से दी शिकस्त - मैनचेस्टर यूनाईटेड

मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को 4-1 से मात दी. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के 22 मैचों से 50 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में टॉप पर कायम है.

Man City win in Anfield to strengthen lead as rivals all falter in PL
Man City win in Anfield to strengthen lead as rivals all falter in PL
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 2:04 PM IST

लंदन : गोलकीपर एलिसन बेकर की गलतियों का खामियाजा लिवरपूल को मैनचेस्टर सिटी के हाथों करारी हार के रूप में भुगतना पड़ा है.

मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को 4-1 से मात दी. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के 22 मैचों से 50 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में टॉप पर कायम है. मैनचेस्टर सिटी के लिवरपूल से 10 अंक ज्यादा है और ऐसे में मौजूदा चैम्पियन के लिए खिताब बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.

Man City win in Anfield to strengthen lead as rivals all falter in PL
मैनचेस्टर सिटी vs लिवरपूल

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में लिपवपूल के लिए एकमाात्र गोल मोहम्मद सालाह ने 63वें मिनट में पेनाल्टी पर किया.

वहीं, मैनचेस्टर सिटी के लिए इल्की गुंडोगन ने 49वें और 73वें जबकि रहीम स्टर्लिग ने 76वें और फोडेन ने 83वें मिनट में गोल किया. सिटी को अंतिम दोनों गोल लिवरपूल के गोलकीपर बेकर की गलतियों के कारण मिले.

मैनचेस्टर सिटी ने सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 14 मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

लंदन : गोलकीपर एलिसन बेकर की गलतियों का खामियाजा लिवरपूल को मैनचेस्टर सिटी के हाथों करारी हार के रूप में भुगतना पड़ा है.

मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को 4-1 से मात दी. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के 22 मैचों से 50 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में टॉप पर कायम है. मैनचेस्टर सिटी के लिवरपूल से 10 अंक ज्यादा है और ऐसे में मौजूदा चैम्पियन के लिए खिताब बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.

Man City win in Anfield to strengthen lead as rivals all falter in PL
मैनचेस्टर सिटी vs लिवरपूल

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में लिपवपूल के लिए एकमाात्र गोल मोहम्मद सालाह ने 63वें मिनट में पेनाल्टी पर किया.

वहीं, मैनचेस्टर सिटी के लिए इल्की गुंडोगन ने 49वें और 73वें जबकि रहीम स्टर्लिग ने 76वें और फोडेन ने 83वें मिनट में गोल किया. सिटी को अंतिम दोनों गोल लिवरपूल के गोलकीपर बेकर की गलतियों के कारण मिले.

मैनचेस्टर सिटी ने सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 14 मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.