लंदन : जर्मन अधिकारियों ने कहा है कि वो लिवरपूल फुटबॉल टीम को 16 फरवरी को लिपज़िग में चैंपियंस लीग का मैच खेलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि कोरोनोवायरस के नए वेरिएंट के चलते उनकी सीमा पर प्रतिबंध लगाए गया है.
जर्मन आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को पुष्टि की कि डीबी न्यूज एजेंसी के अनुसार, लिवरपूल को देश में प्रवेश करने की विशेष अनुमति के लिए आरबी लीपज़िग द्वारा एक आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया था.
इसका मतलब है कि ये मैच अंतिम 16 के पहले चरण के निर्धारित शेड्यूल के रूप में नहीं खेला जा सकेगा.
वहीं UEFA इस मैच को न्यूट्रल वेन्यू तक ले जाने के लिए ओपन है.
एक विकल्प ये भी है कि लेग के क्रम को बदलते हुए UEFA चाहे तो लिवरपूल पहले अपने घर पर खेल सकती है, लेकिन ये संभावना है कि लिपज़िग के खिलाड़ियों और कर्मचारियों को ब्रिटेन से जर्मनी लौटने पर क्वारेंटीन में जाने की आवश्यकता होग सकती है.