लिवरपूल (इंग्लैंड): मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने 2019-20 चैम्पियंस लीग के एक मैच में शनिवार रात ब्राइटन क्लब को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के बाद लिवरपूल की टीम के 14 मैचों में 40 अंक हो गए हैं और अब वो दो बार की प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से 11 अंक आगे हो गई है.
एनफिल्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल के लिए वर्जिल वान डिज्क ने 18वें और 24वें मिनट में दो गोल किए. हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बनाने के बाद लिवरपूल की टीम ने दूसरे हाफ में अपना दबदबा कायम रखा.
मैच के 76वें मिनट में एलिसन बेकर को रेड का दिखाया और फिर इसके बाद लिवरपूल की टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. ब्राइटन ने इसके बाद मैच के 79वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-2 कर दिया.
अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद लिवरपूल ने ब्राइटन को बराबरी हासिल नहीं करने दी और उसने 2-1 से मैच जीत लिया.