ETV Bharat / sports

मेसी के बेटे की क्यूट वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल, पिता को फ्री किक करते हुए दिखे उत्साहित - Lionel Messi and mateo

लियोनेल मेसी के बेटे मटेओ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:08 AM IST

हैदराबाद : स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के बेटे मटेओ मेसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने टीवी पर अपने पिता को ला लीगा के एक मुकाबले में बार्सिलोना और ग्रनाडा के बीच मैच में शनिवार को मेसी ने फ्री किक किया. मटेओ अपने पिता को टीवी पर देख पर खुशी ले उछल पड़े. ये वीडियो मेसी की पत्नी एंटोनेला ने बनाई थी और वो भी काफी उत्साहित नजर थीं.

  • Mateo Messi, celebrando el GOLAZO de su padre Lionel Messi... 🐐

    MATEO ES TODO LO QUE ESTÁ BIEN EN ESTA VIDA. QUERIBLE. 👏🏻🤩
    🇪🇦 #LaLiga. pic.twitter.com/HBM22OVPOh

    — 100% FICHAJES DE FÚTBOL (@FichajeGoleador) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

फैमिली फोटो में थंब्स डाउन की फोटो हो या रियाल मेड्रिड पर जोक करना हो, मटेओ अपना नाम बनाते जा रहे हैं. ग्रनाडा के खिलाफ मेसी ने अपना 137वां ब्रेस किया. 21वीं सदी में मेसी सबसे ज्यादा ब्रेस करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बार्सिलोना ने ला लीगा मैच में 4-0 से मैच जीता था.

हैदराबाद : स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के बेटे मटेओ मेसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने टीवी पर अपने पिता को ला लीगा के एक मुकाबले में बार्सिलोना और ग्रनाडा के बीच मैच में शनिवार को मेसी ने फ्री किक किया. मटेओ अपने पिता को टीवी पर देख पर खुशी ले उछल पड़े. ये वीडियो मेसी की पत्नी एंटोनेला ने बनाई थी और वो भी काफी उत्साहित नजर थीं.

  • Mateo Messi, celebrando el GOLAZO de su padre Lionel Messi... 🐐

    MATEO ES TODO LO QUE ESTÁ BIEN EN ESTA VIDA. QUERIBLE. 👏🏻🤩
    🇪🇦 #LaLiga. pic.twitter.com/HBM22OVPOh

    — 100% FICHAJES DE FÚTBOL (@FichajeGoleador) January 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

फैमिली फोटो में थंब्स डाउन की फोटो हो या रियाल मेड्रिड पर जोक करना हो, मटेओ अपना नाम बनाते जा रहे हैं. ग्रनाडा के खिलाफ मेसी ने अपना 137वां ब्रेस किया. 21वीं सदी में मेसी सबसे ज्यादा ब्रेस करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बार्सिलोना ने ला लीगा मैच में 4-0 से मैच जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.